ePaper

BCCI ने टीम इंडिया के स्टार फास्ट बॉलर मोहम्मद शमी को दी सख्त हिदायत

18 Nov, 2018 10:09 am
विज्ञापन
BCCI ने टीम इंडिया के स्टार फास्ट बॉलर मोहम्मद शमी को दी सख्त हिदायत

कोलकाता : बीसीसीआई ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को केरल के खिलाफ रणजी मैच में बंगाल का प्रतिनिधित्व करने की छूट दे दी है, लेकिन इस शर्त के साथ कि वह पारी में 15-17 ओवर ही गेंदबाजी करेंगे. रणजी में शमी के काम का बोझ कम करने का फैसला आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे को ध्यान […]

विज्ञापन

कोलकाता : बीसीसीआई ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को केरल के खिलाफ रणजी मैच में बंगाल का प्रतिनिधित्व करने की छूट दे दी है, लेकिन इस शर्त के साथ कि वह पारी में 15-17 ओवर ही गेंदबाजी करेंगे. रणजी में शमी के काम का बोझ कम करने का फैसला आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे को ध्यान में रखते हुए किया गया है.

शनिवार को जारी इस निर्देश में भारतीय टीम के फिजियो पैट्रिक फरहर्ट को भी शमी की फिटनेस की जानकारी रोजाना मुहैया करने को कहा गया है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को पहला टेस्ट मैच छह दिसंबर से एडिलेड में खेलना है.

बंगाल के इस गेंदबाज को दौरे से पहले फिट रखने के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो एकदिवसीय मैचों के बाद विश्राम दिया गया था. टेस्ट शृंखला के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 शृंखला भी खेली जानी है, जिसका आगाज 21 नवंबर से होगा.

शमी ने इस साल टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा 33 विकेट लिये हैं. बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी से जब बीसीसीआई के निर्देश के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इसे ज्यादा तवज्जो नहींदी.

तिवारी ने कहा, ‘शमी शानदार गेंदबाज हैं. हमें उसकी योग्यता पर भरोसा है. मुझे नहीं लगता की हमें उससे पारी में 15 ओवर से ज्यादा गेंदबाजी कराने की जरूरत होगी.’

बंगाल की टीम को इस सत्र में अब भी अपनी पहली जीत का इंतजार है. टीम ने एलीट ग्रुप बी में हिमाचल प्रदेश और मध्यप्रदेश से ड्राॅ खेला, जिससे दो मैचों में उसके छह अंक है.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें