19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanteras 2020 : दीपावली से पूर्व चाईबासा के बाजार में हुआ 8 करोड़ का कारोबार

Dhanteras 2020 : धनतेरस के दूसरे दिन शुक्रवार (13 नवंबर, 2020) को भी शुभ मुहूर्त के कारण चाईबासा के बाजारों में दीपावली की खरीदारी को लेकर रौनक दिखी. ऐसे में त्योहार की तैयारी को लेकर लोगों ने जमकर खरीदारी की. इस दौरान लोगों ने सोना-चांदी, हीरा के आभूषण के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, टू-व्हीलर एवं फोर-व्हीलर वाहनों की खरीदारी की. दीपावली से पूर्व चाईबासा शहर के लोगों का सबसे अधिक आभूषणों की खरीदारी को लेकर रूझान देखने को मिला. साथ ही कई लोगों के द्वारा बैंकों से सोने-चांदी के सिक्के एवं बांड की खरीदारी भी की गयी. एक अनुमान के मुताबिक चाईबासा के बाजार में दीपावली से पूर्व 7 से 8 करोड़ का कारोबार हुआ है.

Dhanteras 2020 : चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम) : धनतेरस के दूसरे दिन शुक्रवार (13 नवंबर, 2020) को भी शुभ मुहूर्त के कारण चाईबासा के बाजारों में दीपावली की खरीदारी को लेकर रौनक दिखी. ऐसे में त्योहार की तैयारी को लेकर लोगों ने जमकर खरीदारी की. इस दौरान लोगों ने सोना-चांदी, हीरा के आभूषण के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, टू-व्हीलर एवं फोर-व्हीलर वाहनों की खरीदारी की. दीपावली से पूर्व चाईबासा शहर के लोगों का सबसे अधिक आभूषणों की खरीदारी को लेकर रूझान देखने को मिला. साथ ही कई लोगों के द्वारा बैंकों से सोने-चांदी के सिक्के एवं बांड की खरीदारी भी की गयी. एक अनुमान के मुताबिक चाईबासा के बाजार में दीपावली से पूर्व 7 से 8 करोड़ का कारोबार हुआ है.

दरअसल, चाईबासा वासियों के अनुसार छोटी दीपावली पर भी खरीदारी को शुभ माना जाता है. इसे लेकर शुक्रवार को भी शहर के टू-व्हीलर शोरूम से करीब 150 बाईक की डिलेवरी की गयी है. वहीं, कई ज्वेलरी शोरूम में भी देर रात तक लोगों की भीड़ देखने को मिली. आभूषणों के साथ-साथ शगुन के तौर पर लोगों के द्वारा सोने-चांदी के लक्ष्मी-गणेश के सिक्के एवं बिस्कुट की भी खरीदारी की गयी. इसके अलावा 200, 500 समेत 2100 रुपये के चांदी के नोट, डॉलर, लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, पूजा के लिए चांदी की थाल, लोटा, गिलास और चम्मच की भी जमकर बिक्री हुई है. शहर के शोरूम के दुकानदारों ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस धनतेरस अधिक संख्या में टू-व्हीलर एवं फोर व्हीलर वाहनों के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक आईटम में एलईडी टीवी, फ्रीज, वॉशिंग मशीन, एसी आदि की बिक्री हुई है. ऐसे में चाईबासा के सर्राफा बाजार में करीब 4 करोड़ का कारोबार हुआ.

Undefined
Dhanteras 2020 : दीपावली से पूर्व चाईबासा के बाजार में हुआ 8 करोड़ का कारोबार 3
दीपावली की खरीदारी को गांधी मैदान में उमड़ी भीड़

इस साल दीपों का त्योहार दीपावली शनिवार को मनायी जायेगी. इसे लेकर चाईबासा शहर के बीचों-बीच स्थित गांधी मैदान को खास तौर से दीपावली की खरीदारी के लिए प्रशासन की अनुमति पर सजाया गया है. शहरवासियों के द्वारा यूं तो 2 दिन पहले से ही मिट्टी के दीये, बर्तन आदि की खरीदारी जारी थी, लेकिन दीपावली से पूर्व शुक्रवार को चाईबासा के गांधी मैदान में खरीदारी के लिए लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. दरअसल, गांधी मैदान में इस साल पटाखों के अलावा मिट्टी के दीये, बर्तन के साथ-साथ लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों की दुकानें सजायी गयी है. इसके अलावा दीपावली के मद्देनजर घर के सजावट के सामान, दीये के तेल, रूई बत्ती आदि की दुकानें भी लगायी गयी है. जहां खरीदारी के लिए पूरा शहर उमड़ पड़ा है.

Also Read: हेमंत सरकार का सरना आदिवासियों को दीपावली का तोहफा, रांची की सड़कों पर जश्न का माहौल

इसके अलावा बाजार में भी कई स्थानों पर मिट्टी के दीये एवं बर्तन समेत लक्ष्मी- गणेश की मूर्तियों की बिक्री होती रही. वहीं, शहर के लगभग सभी मिठाई दुकानों में दीपावली की मिठाई खरीदारी को लेकर भी लोगों की भीड़ देखने को मिली. शुक्रवार सुबह से लेकर देर रात तक चाईबासा शहर के सदर बाजार, सोनारपट्टी, राजाबाड़ी गली, जैन मॉर्केट चौक, गांधी मैदान, जेल रोड, बड़ी बाजार, पोस्ट ऑफिस रोड में लोग दीपावली की खरीदारी करते नजर आये. इस कारण मिट्टी के बर्तन, दीयों के साथ-साथ लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों की दुकानें, जगह-जगह फूलों की माला, तोरण द्वार की खरीदारी में सबसे अधिक लोगों की भीड़ देखने को मिली. इस साल चाईबासा में 50 से लेकर 800 रुपये तक की लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां बिक रही हैं.

लाइट के दुकानों में गहमागमी

चाईबासा शहर के इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार के लाइट दुकानों में सबसे अधिक गहमागहमी देखने को मिल रही है. दीपावली के मद्देनजर घर को रोशन करने के लिए लोगों के द्वारा जमकर लाइटें खरीदी गयीं. ऐसे में शहर के सदर बाजार समेत बड़ी बाजार, जैन मॉर्केट, पोस्ट ऑफिस रोड आदि स्थानों पर लोगों के द्वारा लाइट की खरीदारी की गयी. बाजार में इस साल भी अन्य लाइट के मुकाबले चाईनिज लाइटों का दबदबा कायम रहा.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel