ePaper

Chaibasa Naxal Encounter: दूसरे दिन भी मुठभेड़ जारी, 4.49 करोड़ के 13 इनामी सहित 17 नक्सली ढेर

23 Jan, 2026 10:09 pm
विज्ञापन
चाईंबासा नक्सल एनकाउंटर की Symbolic तस्वीर, AI Image

चाईंबासा नक्सल एनकाउंटर की Symbolic तस्वीर, AI Image

Chaibasa Naxal Encounter: चाईंबासा के जंगलों में शुक्रवार को दूसरे दिन भी नक्सलियों और पुलिस की मुठभेड़ जारी रही. दूसरे दिन दो और नक्सलियों को पुलिस ने मार गिराया. इस प्रकार दो दिन में अब तक कुल 17 नक्सली ढेर हो चुके हैं.

विज्ञापन

Chaibasa Naxal Encounter: नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन मेधाबुरू के तहत शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच पश्चिम सिंहभूम के छोटानागरा और किरीबुरू थाना क्षेत्र के कुमडी समेत बहादा जंगल में मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में माओवादी दस्ते की सदस्य महिला नक्सली मुक्ति होनहांगा मारी गयी. उस पर दो लाख रुपये का इनाम था. घटना की पुष्टि सीआरपीएफ के आईजी साकेत कुमार सिंह और एसटीएफ के आईजी अनूप बिरथरे ने की है. इससे पहले गुरुवार को हुई मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने 15 नक्सलियों को ढेर कर दिया था. उसी दिन मारे गये जोनल कमांडर रापा उर्फ पॉवेल का शव भी शुक्रवार को बरामद किया गया.

रापा पर झारखंड सरकार ने 10 लाख और ओडिशा सरकार ने 25 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. रापा मुंडा झारखंड-ओडिशा पुलिस के लिए लंबे समय से सिरदर्द बना हुआ था. बताया जा रहा है कि वह अप्रैल 2025 में हुए आइइडी ब्लास्ट में शामिल था, जिसमें झारखंड जगुआर का एक जवान शहीद हो गया था, जबकि कोबरा का एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ था. रापा मुंडा ओडिशा-झारखंड सीमा से सटे टोपकोय गांव का निवासी था. उसकी मां ने पिछले दिनों बेटे से आत्मसमर्पण करने की अपील की थी.

गुरुवार को 15 नक्सली हुए थे ढेर

इससे पहले गुरुवार की मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने 15 नक्सलियों के शव बरामद किये थे. इसके बाद जवानों ने सर्च अभियान चलाया, जो शुक्रवार की मुठभेड़ के बाद भी जारी रहा. अभियान के दौरान अब तक चार एके-47 राइफल, पांच इंसास, तीन एसएलआर और दो थ्री-नट-थ्री राइफल बरामद की गयी है. इसके अलावा दो हजार से अधिक कारतूस और नक्सलियों द्वारा उपयोग की जाने वाली अन्य सामग्री भी जब्त की गयी है.

10 महीने में एक-एक करोड़ के तीन टॉप नक्सली ढेर

22 जनवरी 2026 को माओवादी केंद्रीय कमेटी सदस्य अनल उर्फ पतिराम मांझी के मारे जाने से पहले भी एक-एक करोड़ रुपये के इनामी दो टॉप नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया था. 20-21 अप्रैल 2025 को बोकारो के लुगू पहाड़ में हुई मुठभेड़ में एक करोड़ रुपये के इनामी टॉप माओवादी प्रयाग मांझी उर्फ विवेक सहित 8 नक्सली मारे गये थे. वहीं, 15 सितंबर 2025 को झारखंड के हजारीबाग में हुई मुठभेड़ में माओवादी सेंट्रल कमेटी सदस्य और एक करोड़ के इनामी नक्सली सहदेव सोरेन उर्फ प्रवेश समेत तीन इनामी नक्सली मारे गये थे. इस तरह 10 माह के भीतर सुरक्षा बलों ने संयुक्त अभियान में एक करोड़ रुपये के इनामी तीन शीर्ष नक्सलियों को ढेर कर दिया है.

अब मिसिर बेसरा, असीम समेत कई हार्डकोर नक्सली पुलिस के रडार पर

माओवादी केंद्रीय कमेटी सदस्य और 2.35 करोड़ रुपये के इनामी अनल उर्फ तूफान सहित 17 नक्सलियों के मारे जाने के बाद झारखंड पुलिस, सीआरपीएफ और कोबरा के जवानों का हौसला बढ़ा है. अब सुरक्षा बलों के रडार पर एक करोड़ रुपये के इनामी टॉप नक्सली और माओवादी पोलित ब्यूरो सदस्य मिसिर बेसरा उर्फ भास्कर, माओवादी केंद्रीय कमेटी सदस्य और एक करोड़ के इनामी असीम मंडल उर्फ आकाश के अलावा 25 लाख के इनामी सैक सदस्य अजय महतो, आरसीएम मोछू उर्फ मेहनत, मदन महतो और संजय महतो हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलियों के पूर्ण सफाये की तारीख 31 मार्च 2026 निर्धारित की है. इसी के अनुसार सुरक्षा बलों की ओर से अभियान चलाया जा रहा है.

दो दिनों में मारे गये ये 17 नक्सली

अनल उर्फ पतिराम मांझी (केंद्रीय कमेटी सदस्य) : कुल केस 149. झारखंड सरकार ने एक करोड़, ओडिशा सरकार ने 20 लाख और एनआइए ने 15 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.
अनमोल उर्फ सुशांत (बीजेसैक सदस्य) : कुल केस 149. झारखंड सरकार ने 25 लाख और ओडिशा सरकार ने 65 लाख रुपये का इनाम रखा था.
अमित मुंडा (रीजनल कमेटी सदस्य) : कुल केस 96. झारखंड सरकार ने 15 लाख, ओडिशा सरकार ने 43 लाख और एनआइए ने चार लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.
पिंटू लोहरा (सब-जोनल कमांडर) : कुल केस 47. झारखंड सरकार ने पांच लाख रुपये का इनाम रखा था.
लालजीत उर्फ लालू (सब-जोनल कमांडर) : झारखंड सरकार ने पांच लाख रुपये का इनाम रखा था.
समीर सोरेन (सब-जोनल कमांडर) : पांच लाख रुपये का इनाम.
राजेश मुंडा (एसीएम) : कुल केस 14, दो लाख रुपये का इनाम.
बुलबुल अलदा (एसीएम) : कुल केस 8, दो लाख रुपये का इनाम.
बबीता (एसीएम) : कुल केस 16, दो लाख रुपये का इनाम.
पूर्णिमा (एसीएम) : कुल केस पांच, दो लाख रुपये का इनाम.
जोंगा दस्ता का एक सदस्य.
सूरजमुनी (एसीएम) : दो लाख रुपये का इनाम.
सोमवारी दस्ता का एक सदस्य.
सोमा होनहांगा दस्ता का एक सदस्य.
सरिता (एसीएम) : दो लाख रुपये का इनाम.
रापा उर्फ पॉवेल (जोनल कमांडर) : 10 लाख रुपये का इनाम. टोपकोय निवासी.
मुक्ति होनहांगा (दस्ता सदस्य) : सारंडा की निवासी.

ये भी पढ़ें…

ऑपरेशन सिंदूर समाप्त नहीं, पॉज मोड में, नौसेना प्रमुख डीके त्रिपाठी ने रांची में भरी हुंकार

Hazaribagh: 1 करोड़ की अफीम के साथ 3 गिरफ्तार, बोरे में लेकर बाइक से घूम रहे थे स्मगलर

विज्ञापन
AmleshNandan Sinha

लेखक के बारे में

By AmleshNandan Sinha

अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. झारखंड की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें