31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Naukri, UPSC EPFO Exam 2020: परीक्षा सेंटर बदलने के लिए मिल रहा है मौका, जाने किस दिन से खुलेगा विंडो

Sarkari Naukri, UPSC EPFO Exam 2020-2021, UPSC EPFO Exam Centre Change 2020-2021: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (UPSC EPFO 2020-2021) में प्रवर्तन अधिकारी (EO) / लेखा अधिकारी (AO) पदों की भर्ती के लिए नई परीक्षा तिथियां जारी की हैं. यूपीएससी पूरे भारत में 9 मई 2021 (रविवार) को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में प्रवर्तन अधिकारी / लेखा अधिकारी के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा. उम्मीदवारों द्वारा केंद्रों का संशोधिन जमा करने की खिड़की दो चरणों में 15 दिसंबर से 21 दिसंबर 2020 (06.00 बजे) और 29 दिसंबर 2020 से 04 जनवरी 2021 (06.00 बजे) तक चालू रहेगी.

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (UPSC EPFO 2020-2021) में प्रवर्तन अधिकारी (EO) / लेखा अधिकारी (AO) पदों की भर्ती के लिए नई परीक्षा तिथियां जारी की हैं. यूपीएससी पूरे भारत में 9 मई 2021 (रविवार) को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में प्रवर्तन अधिकारी / लेखा अधिकारी के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा. उम्मीदवारों द्वारा केंद्रों का संशोधिन जमा करने की खिड़की दो चरणों में 15 दिसंबर से 21 दिसंबर 2020 (06.00 बजे) और 29 दिसंबर 2020 से 04 जनवरी 2021 (06.00 बजे) तक चालू रहेगी.

जनवरी 2020 को जारी हुआ था UPSC EPFO Exam 2020-2021 का नोटिफिकेशन

यूपीएससी ईपीएफओ 2020-2021 भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना 11 जनवरी 2020 को जारी की गई थी. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में प्रवर्तन अधिकारी (ईओ) / लेखा अधिकारी (एओ) के पदों के लिए यूपीएससी ईपीएफओ 2020-2021 भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया। 11 जनवरी से 31 जनवरी 2020 तक आयोजित किया गया था.

UPSC EPFO Exam 2020-2021: कैसे करना होगा परीक्षा केंद्र में संशोधन?

उम्मीदवारों को अपने यूपीएससी ईपीएफओ ईओ/एओ रिक्रूटमेंट टेस्ट सेंटर 2021 में बदलाव करने के लिए आयोग के अप्लीकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in पर विजिट करने के बाद निर्धारित तिथि पर उपलब्ध कराये जाने वाले लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद नये पेज पर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म-तिथि के माध्यम से लॉगिन करना होगा. लॉगिन के बाद उम्मीदवार पहले सबमिट किये गये अप्लीकेशन के विवरणों को देख पाएंगे, जिसमें से एग्जाम सेंटर के सेक्शन में जाकर अपना केंद्र में संशोधन कर पाएंगे.

UPSC EPFO Exam 2020-2021: कोरोना के संक्रमण के कारण टल गई परीक्षा

यूपीएससी ईपीएफओ परीक्षा 2020 आयोजित होनी है 09 मई 2021 के दिन. कोरोना के कारण परीक्षा शेड्यूल में बदलाव किया गया है. पहले परीक्षा किसी और दिन आयोजित होनी थी.

UPSC EPFO Exam 2020-2021: परीक्षा केंद्र

ईपीएफओ भर्ती परीक्षा देशभर के 72 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी. पहले चरण में 49 परीक्षा केंद्रों को चुनने का विकल्प दिया जाएगा. इसके बाद शेष परीक्षा केंद्रों के विकल्प दूसरे चरण में उपलब्ध होंगे.

भर्ती परीक्षा (आरटी) निम्नलिखित केंद्रों में आयोजित की जाएगी:

  • अहमदाबाद

  • शिलांग

  • इंफाल

  • प्रयागराज (इलाहाबाद)

  • शिमला

  • अगरतला

  • बेंगलुरु

  • श्रीनगर

  • जोरहाट

  • भोपाल

  • तिरुवनंतपुरम

  • आइजोल

  • मुंबई

  • कोच्चि

  • ईटानगर

  • कोलकाता

  • लखनऊ

  • रायपुर

  • कटक

  • जम्मू

  • विशाखापट्टनम

  • दिल्ली

  • चंडीगढ़

  • तिरुपति

  • दिसपुर

  • पणजी (गोवा)

  • उदयपुर

  • हैदराबाद

  • पोर्ट ब्लेयर

  • संबलपुर

  • जयपुर

  • धारवाड़

  • बरेली

  • चेन्नई

  • मदुरै

  • गौतमबुद्धनगर

  • नागपुर

  • रांची

  • गाज़ियाबाद

  • देहरादून

  • गंगटोक

  • गुरुग्राम

  • पटना

  • कोहिमा

  • फरीदाबाद

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें