13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Naukri 2020 : SBI में स्पेशलिस्ट ऑफिसर समेत इन पदों पर आज से ऐसे करें आवेदन, जानें तरीका, अंतिम तारीख समेत पूरी जानकारियां

Sarkari Naukri, SBI SCO Recruitment 2020, vacancy, apply online, notification : भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 92 पदों पर भर्ती निकाली है. स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SBI SO Recruitment) समेत अन्य पदों की भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आज से ऑनलाइन आवेदन (sbi recruitment 2020 apply online) कर सकते हैं. देश के सबसे बड़े बैंक ने जो भर्तियां निकाली हैं उनमें मैनेजर, डाटा ट्रेनर, डिप्टी मैनेजर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर, सीनियर कंसल्टेंट एनालिस्ट, डाटा ट्रांसलेटर, डाटा प्रोटेक्शन ऑफिसर और रिस्क स्पेशलिस्ट जैसे पद शामिल हैं. ऐसे में आइये जानते हैं आवेदन का तरीका, अंतिम तारीख और पद का विवरण...

Sarkari Naukri, SBI SCO Recruitment 2020, vacancy, apply online, notification : भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 92 पदों पर भर्ती निकाली है. स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SBI SO Recruitment) समेत अन्य पदों की भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आज से ऑनलाइन आवेदन (sbi recruitment 2020 apply online) कर सकते हैं. देश के सबसे बड़े बैंक ने जो भर्तियां निकाली हैं उनमें मैनेजर, डाटा ट्रेनर, डिप्टी मैनेजर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर, सीनियर कंसल्टेंट एनालिस्ट, डाटा ट्रांसलेटर, डाटा प्रोटेक्शन ऑफिसर और रिस्क स्पेशलिस्ट जैसे पद शामिल हैं. ऐसे में आइये जानते हैं आवेदन का तरीका, अंतिम तारीख और पद का विवरण…

दरअसल, बैंक की ओर से नोटिफिकेशन जारी किये गए है. जिसके अनुसार आवेदन पत्र जमा करने से पहले, उम्मीदवारों को यह भी सुनिश्चित करना होगा की वे योग्यता के अनुसार पद पर आवेदन कर रहे हैं. इसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://bank.sbi/careers या https://www.sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें कि एक उम्मीदवार केवल एक पद के लिए ही आवेदन कर सकता है.

एसबीआई एससीओ भर्ती 2020 (SBI SO Recruitment 2020) के लिए आवेदन शुल्क

  • सामान्य(GEN))/ओबीसी(OBC)/ईडब्ल्यूएस(EWC) उम्मीदवारों को 750 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.

  • जबकि, एससी(SC)/एसटी(ST)/पीएच(PH) उम्मीदवारों को किसी भी तरह का शुल्क भुगतान करने की जरूरत नहीं है.

इसके लिए आवेदनकर्त्ता डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ऑफलाइन फीस भी भर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां

  1. आवेदन प्रक्रिया 18 सितंबर से शुरू हो चुकी हैं,

  2. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर, 2020 है,

  3. परीक्षा शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर, 2020 है.

उम्मीदवारों को एसबीआई एससीओ भर्ती 2020 के लिए आवेदन करने के लिए दिए गए चरणों का पालन करना चाहिए:

  1. इच्छुक उम्मीदवारों को एसबीआई की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन के लिए https://bank.sbi/careers या https://www.sbi.co.in/careers वेबसाइट पर जाकर आप इंटरनेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड आदि माध्यमों से पेमेंट कर सकते हैं.

  2. उम्मीदवार को अपनी नयी तस्वीर और हस्ताक्षर का स्कैन करके अपलोड करना होगा.

  3. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद, उम्मीदवार अपने अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट ले लें.

एसबीआई एससीओ भर्ती 2020: पद का पूरा विवरण

उप प्रबंधक (Deputy Manager) (डेटा वैज्ञानिक) : 11 पोस्ट

शैक्षणिक योग्यता : बीटेक/एमटेक कंप्यूटर साइंस/आईटी/डाटा साइंस/मशीन लर्निंग एंड एआई 3 साल के अनुभव के साथ.

प्रबंधक (Manager) (डेटा वैज्ञानिक) : 11 पोस्ट

शैक्षणिक योग्यता : बीटेक/कंप्यूटर साइंस में एम टेक/आईटी/डाटा साइंस/मशीन लर्निंग एंड एआई, 5 साल के अनुभव के साथ.

उप प्रबंधक (Deputy Manager) (सिस्टम ऑफिसर) : 05 पद

शैक्षिक योग्यता : बीटेक/कंप्यूटर साइंस में एम टेक/आईटी/मशीन लर्निंग एंड एआई, 3 साल के अनुभव के साथ.

डेटा संरक्षण अधिकारी (Data Protection Officer) : 01 पद

शैक्षणिक योग्यता : किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री 15 साल के अनुभव के साथ

डॉक्टरल रिसर्च फैलोशिप (Doctoral Research Fellowship) (फॉर्म भेजने के लिए आवश्यक) : 05 पोस्ट

डेटा ट्रेनर (Data Trainer) : 01 पद

शैक्षिक योग्यता : बीई/सीएस में बीटेक/आईटी या एमसीए 7 साल के अनुभव के साथ

डेटा ट्रांसलेटर (Data Translator) : 01 पद

शैक्षणिक योग्यता : बीई/सीएस में बीटेक/आईटी या एमसीए 10 साल के अनुभव के साथ

वरिष्ठ सलाहकार विश्लेषक (Senior Consultant Analyst) : 01 पद

शैक्षणिक योग्यता : बीई/सीएस में बीटेक/आईटी या एमसीए 12 साल के अनुभव के साथ

सहायक महाप्रबंधक (Assistant General Manager) : 01 पद

शैक्षिक योग्यता : 14 साल के अनुभव के साथ बीई/सीएस में बीटेक/आईटी या एमसीए

उप प्रबंधक (Deputy Manager) (सिक्योरिटी) : 28 पोस्ट

शैक्षणिक योग्यता : 5 साल के अनुभव के साथ किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री.

प्रबंधक (Manager) (रिटेल प्रोडक्ट्स) : 05 पोस्ट

शैक्षणिक योग्यता : 4 साल के अनुभव के साथ बीई/बीटेकआईटी/सीएस/इलेक्ट्रॉनिक्स/ईसी/ईई स्ट्रीम या एमबीए/पीजीडीबीएम

इसके अलावा विज्ञापन नंबर CRPD/SCO/2020-21/21 में निकाली गई कुछ भर्तियां

  1. रिस्क स्पेशलिस्ट सेक्टर स्केल III – 05

  2. रिस्क स्पेशलिस्ट सेक्टर स्केल II – 05

  3. पोर्टफोलियो मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट स्केल II – 03

  4. रिस्क स्पेशलिस्ट क्रेडिट स्केल II – 02

  5. रिस्क स्पेशलिस्ट क्रेडिट स्केल III – 02

  6. रिस्क स्पेशलिस्ट एंटरप्राइज स्केल I- 01

  7. रिस्क स्पेशलिस्ट आईएनडी एएस स्केल – III – 04

Posted By : Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें