32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Sarkari Naukri : 10वीं पास के लिए ये 5 सरकारी नौकरियां, 2000 से ज्यादा वैकेंसी, सैलरी भी सातवें वेतन आयोग के अनुसार

Sarkari Naukri, 10th, 12th, ITI pass, NVS, RFRI, ICFRE, CCL, NLC : कोरोना महामारी (Coronavirus) और लॉकडाउन (Lockdown) के कारण कई लोगों को जॉब (Job) गंवाने पड़े है तो कई परिक्षाएं (Examination) भी रद्द हुई हैं. ऐसे में जो अभियर्थी अपनी स्टडी को निरंतर जारी रखे हुए उनके लिए हम लाए हैं कुछ जॉब (Sarkari Job) ऑफर (Job Offer). मुख्य तौर पर ये जॉब्स 10वीं, 12वीं और आईटीआई (ITI) के लिए जिनमें कुछ की सैलरी (Salary) सातवें वेतन (7th pay commission) आयोग के अनुसार भी है. आपको बता दें कि ये नौकरियां (sarkari naukri 2020) आरएफआरआई (RFRI), आईसीएफआरई (ICFRE), एनवीएस (NVS Recruitment 2020), सेंट्रल कोल फील्ड्स लिमिटेड (Central Coal Fields Limited) and एनएलसी इंडिया लिमिटेड (NLC India Limited) जैसे संस्थान ने ऑफर की है. आइये जानते हैं विस्तार से..

Sarkari Naukri, 10th, 12th, ITI pass, NVS, RFRI, ICFRE, CCL, NLC : कोरोना महामारी (Coronavirus) और लॉकडाउन (Lockdown) के कारण कई लोगों को जॉब (Job) गंवाने पड़े है तो कई परिक्षाएं (Examination) भी रद्द हुई हैं. ऐसे में जो अभियर्थी अपनी स्टडी को निरंतर जारी रखे हुए उनके लिए हम लाए हैं कुछ जॉब (Sarkari Job) ऑफर (Job Offer). मुख्य तौर पर ये जॉब्स 10वीं, 12वीं और आईटीआई (ITI) के लिए जिनमें कुछ की सैलरी (Salary) सातवें वेतन (7th pay commission) आयोग के अनुसार भी है. आपको बता दें कि ये नौकरियां (sarkari naukri 2020) आरएफआरआई (RFRI), आईसीएफआरई (ICFRE), एनवीएस (NVS Recruitment 2020), सेंट्रल कोल फील्ड्स लिमिटेड (Central Coal Fields Limited) and एनएलसी इंडिया लिमिटेड (NLC India Limited) जैसे संस्थान ने ऑफर की है. आइये जानते हैं विस्तार से..

1. वर्षा वन अनुसंधान संस्थान (RFRI) के लिए पांच पद, सैलरी 70 हजार तक

RFRI (Rain Forest Research Institute) वर्षा वन अनुसंधान संस्थान के लिए पांच पद पर भर्तियां निकली है. जिनमें स्टोर कीपर, फ़ॉरेस्ट गार्ड, तकनीशियन, ड्राइवर पद शामिल हैं. जिसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 10 वीं कक्षा यां 12वीं पास होना अनिवार्य है.

  1. पद का नाम : स्टोर कीपर, फ़ॉरेस्ट गार्ड, तकनीशियन, ड्राइवर पद

  2. कुल वैकेंसी : 5

  3. योग्यता : 10वीं या 12वीं कक्षा पास

  4. आवेदन की अंतिम तिथी : 30 सितंबर 2020

स्टोर कीपर पद : 1

सैलरी : 21700-69100/-

फॉरेस्ट गार्ड पद : 1

सैलरी : 19900-63200/-

तकनीशियन पद : 2 (1 इलेक्ट्रिशियन, 1 प्लंबर)

सैलरी : 19900-63200/-

ड्राइवर पद : 1

सैलरी : 19900-63200/-

2. आईसीएफआरई (ICFRE) जॉब

आईसीएफआरई (ICFRE) ने 10वीं, 12वीं और आईटीआई पास अभियर्थियों के लिए 5 पद पर आवेदन मांगे है. इनमें स्टोर कीपर, फॉरेस्ट गार्ड, तकनीशियन और ड्राइवर का पद शामिल है. आपको बता दें कि इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्तुबर 2020 तक हैं.

  1. पद का नाम : स्टोर कीपर, फ़ॉरेस्ट गार्ड, तकनीशियन, ड्राइवर पद

  2. कुल वैकेंसी : 5

  3. योग्यता : 10वीं, 12वीं या आईटीआई पास

  4. आवेदन की अंतिम तिथी : 31 अक्तुबर 2020

स्टोर कीपर पद : 1

सैलरी : 21700-69100/-

फॉरेस्ट गार्ड पद : 1

सैलरी : 19900-63200/-

तकनीशियन पद : 2 (1 इलेक्ट्रिशियन, 1 प्लंबर)

सैलरी : 19900-63200/-

ड्राइवर पद : 1

सैलरी : 19900-63200/-

3. नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) NVS Recruitment 2020 में जॉब ऑफर  

एनवीएस, पुणे ने 10वीं, 12वीं कक्षा, डीसीए, डिग्री, पीजी (प्रासंगिक अनुशासन) के उम्मीदवारों के लिए कुल 381 पद निकाले हैं. दरअसल, नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने अनुबंध के आधार पर पीजीटी (PGT), टीजीटी (TGT) के रिक्त पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना की घोषणा की है. इसके अलावा FCSA (फैकल्टी कम सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर) के लिए भी 73 पद पर आवेदन मांगे गए है. हालांकि, यह बीटेक के डिग्री या डिप्लोमा होल्डर के लिए है.

  1. पद का नाम : टीजीटी और पीजीटी

  2. कुल वैकेंसी : 381 पद

  3. योग्यता : 10वीं, 12वीं कक्षा, डीसीए, डिग्री, पीजी (प्रासंगिक अनुशासन)

  4. आवेदन की अंतिम तिथी : 11 सितंबर 2020

  5. साक्षात्कार की तिथि : 15 से 17 सितंबर 2020

  6. आवेदन के लिए उम्मीदवार को ईमेल आईडी : CONPUNE20@GMAIL.COM पर 11 सितंबर 2020 की शाम 5 बजे तक भेज देना होगा.

4. सेंट्रल कोल फील्ड्स लिमिटेड (Central Coal Fields Limited) में 10वीं और आईटीआई पास उम्मीदवार के लिए जॉब

सेंट्रल कोल फील्ड्स लिमिटेड में 10वीं कक्षा और आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए कुल 1565 भर्तियां निकली है. चयनित उम्मीदवारों को नियमानुसार स्टाइपेंड के तौर पर प्रति माह 7000 रूपये दिए जायेंगे.

  1. पद का नाम : ट्रेड अपरेंटिस

  2. कुल वैकेंसी : 1565 पोस्ट

  3. योग्यता : 10वीं पास और आईटीआई (प्रासंगिक व्यापार) (Relevant Trade)

  4. अंतिम तिथी : 05 अक्तुबर 2020

  5. न्यूनतम आयु: 18 वर्ष

  6. अधिकतम आयु: 35 वर्ष

  7. आयु में छूट नियमानुसार स्वीकार्य होगा

कुल वैकेंसी का पद के अनुसार विवरण

पद का नाम : फिटर

कुल पद : 425

योग्यता : 10वीं कक्षा, आईटीआई (फिटर)

पद का नाम : वेल्डर

कुल पद : 8

योग्यता : 10वीं कक्षा, आईटीआई (वेल्डर)

पद का नाम : इलेक्ट्रीशियन

कुल पद : 630

योग्यता : 10वीं कक्षा, आईटीआई (इलेक्ट्रीशियन)

पद का नाम : मैकेनिक (भारी वाहन की मरम्मत और रखरखाव करने वाला)

कुल पद : 175

योग्यता : 10वीं कक्षा, आईटीआई (प्रासंगिक ट्रेड)

पद का नाम : कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक

कुल पद : 50

योग्यता : 10वीं, आईटीआई (कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्ट)

पद का नाम : सूचना और संचार प्रौद्योगिकी प्रणाली रखरखाव

कुल पद : 25

योग्यता : 10वीं, आईटीआई (आईटी/आईटीईएस/आईसीएसटीएम)

पद का नाम : मशीनिस्ट

कुल पद : 50

योग्यता : 10वीं, आईटीआई (मशीनिस्ट)

पद का नाम : टर्नर

कुल पद : 50

योग्यता : 10वीं, आईटीआई (टर्नर)

पद का नाम : मेडिकल प्रयोगशाला तकनीशियन (रेडियोलॉजी)

कुल पद : 15

योग्यता : 10वीं, आईटीआई (मेडिकल लैब तकनीशियन-रेडियोलॉजी)

पद का नाम : मेडिकल प्रयोगशाला तकनीशियन (पैथोलॉजी)

कुल पद : 15

योग्यता : 10 वीं, आईटीआई (मेडिकल लैब तकनीशियन-पैथोलॉजी)

पद का नाम : सचिवालय असिस्टेंट

कुल पद : 50

योग्यता : 10 वीं, आईटीआई (सचिवीय सहायक)

5. एनएलसी इंडिया लिमिटेड (NLC India Limited) में 75 पद रिक्त

एनएलसी इंडिया लिमिटेड NLC India Limited (Neyveli Lignite Corporation Limited) में 10वीं, 12वीं और आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए कुल 75 ट्रेड अपरेंटिस पद रिक्त है. चयनित उम्मीदवारों को नियमानुसार स्टाइपेंड के तौर पर प्रति माह 8,766- 10,019 रूपये तक दिए जायेंगे. जिसकी अंतिम तारीख 10 सितंबर 2020 है.

पद, योग्यता और सैलरी का विवरण

वेल्डर फ्रेशर

पद : 20

ट्रेनिंग : 15 महीने

स्टाइपेंड : 8766-10019

योग्यता : 10वीं पास

इलेक्ट्रीशियन फ्रेशर

पद : 20

ट्रेनिंग : 2 साल

स्टाइपेंड : 8766-10019

योग्यता : 10वीं पास

फिटर फ्रेशर

पद : 20

ट्रेनिंग : 2 साल

स्टाइपेंड : 8766-10019

योग्यता : 10वीं पास

मेडिकल लैब तकनीशियन पैथोलॉजी

पद : 10

ट्रेनिंग : 15 महीने

स्टाइपेंड : 8766-10019

योग्यता : 12वीं पास (सांइस)

मेडिकल लैब तकनीशियन रेडियोलॉजी

पद : 05

ट्रेनिंग : 15 महीने

स्टाइपेंड : 8766-10019

योग्यता : 12वीं पास (सांइस)

Posted By : Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें