19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Navy Day 2021 : 12वीं के बाद इंडियन नेवी में ऐसे मिलेगी नौकरी, जानें योग्यता, एग्जाम पैटर्न समेत पूरी डिटेल

Navy Day 2021 : 4 दिसंबर को नेवी डे है. इंडियन नेवी में नौकरी अत्यंत प्रतिष्ठित जॉब में से एक है. आपको 12वीं के बाद ही इस प्रतिष्ठित सेवा को ज्वाइन करने का अवसर मिल जाता है. जानें कैसे...

Navy Day 2021 : आज यानी 4 दिसंबर को नेवी डे है. इंडियन नेवी में नौकरी अत्यंत प्रतिष्ठित जॉब में से एक है. आपको 12वीं के बाद ही इस प्रतिष्ठित सेवा को ज्वाइन करने का अवसर मिल जाता है. इंडियन नेवी के तहत ऑफिसर लेवल और सेलर लेवल पर रिक्रूटमेंट होता है. एनडीए के माध्यम से ज्वाइन करने पर ऑफिसर के तौर पर पोस्टिंग होती है. एनडीए के अलावा आर्टिफिशियर अप्रेंटिस (एए) और सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (एसएसआर) के कैटेगरी में भी आप इंडियन नेवी का हिस्सा बन सकते हैं. जानें 12वीं के बाद इंडियन नेवी में किस-किस एग्जाम के माध्यम से मिलेगी नौकरी.

एनडीए

12वीं पास या अपियरिंग कैंडिडेट एनडीए एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 12वीं में 60% मार्क्स का होना आवश्यक है. एनडीए का एंट्रेंस एग्जाम साल में दो बार होता है. यह एंट्रेंस एग्जाम यूपीएससी द्वारा आयोजित किया जाता है. एनडीए सिर्फ अविवाहित पुरुष उम्मीदवार ही दे सकते हैं. एनडीए के एग्जाम के लिए कैंडिडेट की लंबाई कम से कम 157 सेंटीमीटर होनी जरूरी है. उम्र 16.5 से 19.5 वर्ष से ज्यादा न हो.

एग्जाम पैटर्न

दो पेपर होते हैं. पहला पेपर 300 अंकों का होता है जिसमें गणित के 120 प्रश्न पूछे जाते हैं. इसके लिए 2.5 घंटे का समय मिलता है. दूसरे पेपर में अंग्रेजी और जीएस की परीक्षा होती है. यह कुल 600 अंकों का होता है. इसकी की अवधि भी 2.5 घंटे की होती है.

10+2 (बीटेक) कैडेट एंट्री

12वीं में मैथ्स, फिजिक्स और केमेस्ट्री विषय वाले पुरुष कैंडिडेट इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए 12वीं में कम से कम 70 प्रतिशत मार्क्स होने अनिवार्य हैं. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को एसएसबी के द्वारा इंटरव्यू के लिए कॉल किया जाता है. इसके लिए उम्र सीमा 16.5 से 19 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

आर्टिफिशियर अप्रेंटिस

इंडियन नेवी में एए का मतलब होता है आर्टिफिशियल अप्रेंटिस. इसे इंडियन नेवी का एक्स ग्रुप भी कहा जाता है. यह इंडियन नेवी में एक टेक्निकल जॉब है. आर्टिफिशियल अप्रेंटिस के तौर पर नौसैनिक को हाईली टेक्निकल काम करने होते हैं और इसके लिए उन्हें पूरी टेक्निकल ट्रेनिंग दी जाती है. एक आर्टिफीसर को वाष्प ऊर्जा वाली मशीनरी, डीजल और गैस टरबाइन, निर्देशित मिसाइल, स्वत: नियंत्रित होने वाले हथियार, सेंसर, कंप्यूटर और एडवांस रेडियो और इलेक्ट्रिकल पावर सिस्टम्स को संभालना होता है. इंडियन नेवी द्वारा एए की वैकेंसी हर साल दो बार निकाली जाती है.

शैक्षणिक योग्यता

: केंद्र या राज्य मान्य बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है.

: 12वीं में गणित, फिजिक्स मुख्य विषयों के साथ केमिस्ट्री या बायोलॉजी या कंप्यूटर साइंस में से एक विषय और हो.

: 12वीं में कम से कम 60% अंक.

: उम्र आयु 17 से 20 वर्ष हो.

लिखित परीक्षा : लिखित परीक्षा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट (पीएफटी) और मेडिकल जांच के आधार पर सलेक्शन होता है. लिखित परीक्षा में मल्टीपल ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाते हैं. लिखित परीक्षा हिंदी और इंग्लिश, दोनों भाषाओं में होती है. इसके लिए एक घंटे का समय मिलता है. प्रश्नपत्र में इंग्लिश, साइंस, मैथ्स और जनरल नॉलेज से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं. प्रश्न 12वीं स्तर के होते हैं. कैंडिडेट को हर सेक्शन में पास होना अनिवार्य है.

शारीरिक योग्यता

: अभ्यर्थी की ऊंचाई न्यूनतम 157 सेंटीमीटर.

: छाती कम से कम 5 सेंटीमीटर.

: हार्ट, कान, आंख में कोई परेशानी, बीमारी न हो। नॉक नी और फ्लैट फूट न हो.

सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट

नेवी एसएसआर का मतलब सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट होता है. 12वीं के बाद नेवी एसएसआर ज्वाइन करके आप दुनिया की सबसे ताकतवर नेवी में से एक इंडियन नेवी का हिस्सा बन सकते हैं. यह एक नॉन टेक्निकल पोस्ट होता है. एसएसआर के द्वारा अभ्यर्थी नेवी में सेलर(नाविक) बन सकते हैं, नाविक इंडियन नेवी के सिपाही होते हैं. इन्हें हाई लेवल की ट्रेनिंग दी जाती है. साथ ही हथियारों को चलानेऔर संभालने दोनों तरह की ट्रेनिंग दी जाती है. 22 सप्ताह की ट्रेनिंग के बाद नाविकों को अपनी ब्रांच या ट्रेड के अनुसार काम करना होता है. सेलर्स को जरूरत अनुसार ट्रेड्स जैसे, इलेक्ट्रिकल, कॉम्यूनिकेशन, लोजिस्टिक्स, इंजीनियरिंग, सीमैन, एविएशन और मेडिकल आदि ब्रांचेज दी जाती है.

योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं पास होना जरूरी. 12वीं में मैथ्स और फिजिक्स अनिवार्य है, इन दोनों विषयों के साथ केमिस्ट्री/बायोलॉजी/कंप्यूटर साइंस में से कोई एक विषय हो.

उम्र : 17 से 20 वर्ष के बीच हो.

लंबाई : 157 सेंटीमीटर।. अभ्यर्थी शारीरिक और मानसिक स्तर पर स्वस्थ होना चाहिए.

पैटर्न

नेवी एसएसआर के लिए कैंडिडेट को चार चरणों से गुजरना होता है. लिखित परीक्षा, फिजिकल एग्जाम, मेडिकल एग्जाम और मेरिट लिस्ट. लिखित परीक्षा ऑनलाइन होती है. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाते हैं. 100 प्रश्न 100 नंबर के होते हैं. इसके लिए 60 मिनट का समय दिया जाता है. अंत में मेरिट लिस्ट निकाली जाती है. इस लिस्ट में शामिल कैंडिडेट्स को आईएनएस चिल्का में ट्रेनिंग दी जाती है.

Also Read: भारतीय वायु सेना : IAF AFCAT 2021 के लिए आवेदन शुरू, 30 दिसंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का मौका, पढ़ें पूरी डिटेल

सिलेबस : 12वीं स्तर के इंग्लिश, मैथ्स, साइंस और जीके के प्रश्न पूछे जाते हैं. कैंडिडेट को हर विषय में पास होना जरुरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें