34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Naukri In Jharkhand : झारखंड के रांची और पलामू में नौकरी के मौके, रोजगार कैंप में शामिल होने के लिए ये है जरूरी

Naukri In Jharkhand, Ranchi News, रांची न्यूज : झारखंड के युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में राजधानी रांची और पलामू जिले में रोजगार कैंप का आयोजन किया जा रहा है. राजधानी रांची में आज सोमवार 1 फरवरी को रोजगार कैंप लगेगा, वहीं पलामू में 4 फरवरी को इसका आयोजन किया जायेगा.

Naukri In Jharkhand, Ranchi News, रांची न्यूज : झारखंड के युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में राजधानी रांची और पलामू जिले में रोजगार कैंप का आयोजन किया जा रहा है. राजधानी रांची में आज सोमवार 1 फरवरी को रोजगार कैंप लगेगा, वहीं पलामू में 4 फरवरी को इसका आयोजन किया जायेगा.

रोजगार मेले के जरिए करीब 300 बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने की कोशिश है. जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे से शाम के चार बजे तक इस रोजगार कैंप में युवा रोजगार को लेकर अवसर प्राप्त कर सकते हैं.

Also Read: Jharkhand News, Hemant Soren Live Updates : झारखंड सरकार ने एक साल पूरे होने पर नौकरियां बांटी, विकास योजनाएं और हाईटेक सुविधाएं शुरू कीं

झारखंड की राजधानी रांची के हेहल स्थित आईटीआई परिसर और पलामू के नियोजन कार्यालय में ही इस रोजगार कैंप का आयोजन किया जायेगा. इसमें इलेक्ट्रिशियन, सेल्स एसोसिएट और मशीन ऑपरेटर के पद पर नियुक्ति की जायेगी. यह प्राइवेट नौकरी होगी. 18-30 वर्ष के बेरोजगार युवा इसमें शामिल हो सकते हैं.

Also Read: JMM Foundation Day 2021 : झारखंड में सादगी के साथ मनाया जायेगा झामुमो का स्थापना दिवस समारोह, ये है वजह

जानकारी के मुताबिक इस रोजगार कैंप के इंटरव्यू में वही अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने नियोजनालय में रजिस्ट्रेशन करा लिया है. jharkhandrojgar.nic.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रोजगार कैंप में अपने सभी मूल प्रमाण पत्र, सभी प्रमाण पत्र की एक फोटो कॉपी, 2 कॉपी बायोडाटा और 2 पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आना है.

Also Read: Budget 2021 : आम बजट आज होगा पेश, बजट को लेकर झारखंड के सत्ता पक्ष और विपक्ष की क्या है राय

Posted By : Guru Swarup Mishra

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें