19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sarkari Naukri 2021: पुलिस विभाग में हो रही हैं भर्तियां, इन पदों के लिए करें आवेदन, जानें और कहां-कहां निकली है वैकेंसी

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने पुलिस सब-इंस्पेक्टर (कॉन्फिडेंशियल), असिस्टेंट पुलिस सब-इंस्पेक्टर (क्लर्क) और पुलिस सब-इंस्पेक्टर के कुल 1277 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं.

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने पुलिस सब-इंस्पेक्टर (कॉन्फिडेंशियल), असिस्टेंट पुलिस सब-इंस्पेक्टर (क्लर्क) और पुलिस सब-इंस्पेक्टर के कुल 1277 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं.

  • योग्यता : असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (क्लर्क) के लिए मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री के साथ हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड एवं ओ स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.

आयु सीमा : न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम आयु 28 वर्ष तय की गयी है.

  • चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और पीएसटी, कंप्यूटर टाइपिंग और स्टेनोग्राफी टेस्ट, अंतिम मेरिट सूची, मेडिकल टेस्ट और पर्सनालिटी टेस्ट के आधार पर किया जायेगा.

  • कैसे करें आवेदन : इच्छुक उम्मीदवार 31 मई, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

  • अन्य जानकारी के लिए देखें : http://uppbpb.gov.in/ASI_SI_2021/new_rec_asi_si(conf).pdf

इरकॉन में वर्क्स इंजीनियरिंग के 74 पदों पर आवेदन आमंत्रित

इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड ने वर्क्स इंजीनियर के 74 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इस बहाली के तहत वर्क्स इंजीनियर-सिविल के 60 और वर्क्स इंजीनियर-एस एंड टी के 14 पद भरे जायेंगे.

  • योग्यता : वर्क्स इंजीनियर-सिविल के लिए मान्यताप्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग में पूर्णकालिक ग्रेजुएट डिग्री एवं सिविल निर्माण कार्यों में न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव रखनेवाले आवेदन कर सकते हैं. वर्क्स इंजीनियर-एस एंड टी के लिए मान्यताप्राप्त संस्थान से पूर्णकालिक स्नातक डिग्री एवं रेलवे सिग्नलिंग वर्क्स या ओएफसी आधारित कम्युनिकेशन और नेटवर्किंग सिस्टम में न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव रखनेवाले आवेदन कर सकते हैं.

  • आयु सीमा : अधिकतम आयु 30 वर्ष तय है.

  • कैसे करें आवेदन : पात्र उम्मीदवार 18 अप्रैल, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

  • अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.ircon.org/images/file/HRM/2019/Advt_C_02_2021.pdf

एनबीसीसी में भरे जायेंगे साइट इंस्पेक्टर के 120 पद

एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड ने अनुबंध के आधार पर साइट इंस्पेक्टर (सिविल) और साइट इंस्पेक्टर (इलेक्ट्रिकल) के 120 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. अनुबंध की अवधि दो वर्ष है.

  • योग्यता : साइट इंस्पेक्टर के लिए मान्यताप्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60 प्रतिशत ( अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग श्रेणी के लिए न्यूनतम 55 प्रतिशत) अंकों के साथ सिविल/ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय पूर्णकालिक डिप्लोमा धारक आवेदन कर सकते हैं.

  • आयु सीमा : अधिकतम आयु 35 वर्ष तय है.

  • वेतन : चयनित उम्मीदवारों को 31,000 रुपये प्रतिमाह (वार्षिक सीटीसी 4.8 लाख रुपये प्रतिवर्ष लगभग होगा) दिये जायेंगे.

  • चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के आधार पर किया जायेगा.

  • कैसे करें आवेदन : इच्छुक उम्मीदवार 14 अप्रैल, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

  • अन्य जानकारी के लिए देखें : https://nbccindia.com/pdfData/jobs/AdvertisementNo05-2021_SiteInspector_Civil-Electrical24032021.pdf

Also Read: 10th & 12th Board Exam: CBSE, ICSE और JAC बोर्ड की परीक्षा, विद्यार्थियों के लिए जरूरी टिप्स, ऐसे करें तैयारी

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel