12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीयू समेत सभी केंद्रीय विवि में आपको ऐसे मिलेगा प्रवेश, जान लें यह काम की बात

DU Admission 2022 : केंद्रीय विश्वविद्यालयों के स्नातक प्रोग्रामों के शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए सीयूइटी का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी करेगी. सीयूइटी के बाद विश्वविद्यालय एनटीए द्वारा तैयार की गयी योग्यता सूची के आधार पर छात्रों को प्रवेश देंगे.

यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (यूजीसी) ने संबद्ध केंद्रीय विश्वविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी) शुरू करने की घोषणा की है. आप अगर जेएनयू, डीयू या किसी अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालय से स्नातक करना चाहते हैं, तो जानें सीयूईटी के बारे में विस्तार से…

देश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों के अंडरग्रेजुएट कोर्स में दाखिले के लिए यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (यूजीसी) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी) आयोजित करने का फैसला लिया है. आप अगर किसी केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला लेने की ख्वाहिश रखते हैं, तो जानें सीयूईटी से कैसे बनेगी प्रवेश की राह.

एनटीए करायेगी सीयूइटी

केंद्रीय विश्वविद्यालयों के स्नातक प्रोग्रामों के शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए सीयूइटी का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी करेगी. सीयूइटी के बाद विश्वविद्यालय एनटीए द्वारा तैयार की गयी योग्यता सूची के आधार पर छात्रों को प्रवेश देंगे. कुल 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के यूजी कोर्सेज में प्रवेश पूरी तरह से सीयूईटी स्कोर के आधार पर होगा. हालांकि, विश्वविद्यालय सीयूइटी के लिए पात्रता मानदंड के रूप में बारहवीं के अंकों का उपयोग कर सकते हैं.

एएमयू व जामिया जैसे संस्थानों के लिए भी यह टेस्ट जरूरी

सीयूईटी, यूजीसी द्वारा वित्त पोषित सभी 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए अनिवार्य है़ अलीगढ़ मुसलिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) और जामिया जैसे अल्पसंख्यक संस्थानों को भी दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा के मानदंड को अपनाना होगा. हालांकि, यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने स्पष्ट किया कि सीयूइटी ऐसे संस्थानों में आरक्षित सीटों के कोटे को प्रभावित नहीं करेगा, लेकिन उन्हें अनिवार्य रूप से सभी छात्रों को सामान्य परीक्षा के माध्यम से प्रवेश देना होगा. विश्वविद्यालयों की आरक्षण नीतियां और अध्यादेश अपरिवर्तित रहेंगे.

बारहवीं स्तर का होगा सिलेबस

साढ़े तीन घंटे की कंप्यूटर बेस्ड सीयूइटी परीक्षा में बारहवीं के एनसीइआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा में सेक्शन-1ए, सेक्शन-1बी, जनरल टेस्ट और डोमेन स्पेसिफिक सब्जेक्ट्स पर आधारित पेपर होंगे. सेक्शन 1ए अनिवार्य होगा और इसे देने के लिए हिंदी, अंग्रेजी व उर्दू समेत 13 भारतीय भाषाओं का विकल्प दिया जायेगा. छात्रों को इनमें से एक भाषा का चयन करना होगा. सेक्शन 1बी वैकल्पिक होगा और इसे वे छात्र देंगे, जो सेक्शन 1ए में आनेवाली भाषाओं से अलग कोई विकल्प चुनते हैं. इसके तहत फ्रेंच, अरबी, जर्मन आदि भाषाओं का विकल्प मिलेगा. जहां तक डोमेन स्पेसिफिक सब्जेक्ट्स पर आधारित पेपर का सवाल है, अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए आवेदन कर रहे स्टूडेंट्स अधिकतम छह डोमेन का चुनाव कर सकते हैं. कुछ यूनिवर्सिटीज खास कोर्सेज में एडमिशन की अर्हता के तौर पर जनरल टेस्ट भी ले सकती हैं, इसलिए यह भी सीयूईटी का हिस्सा होगा.

Also Read: CBSE 2nd term Exam Updates: सीबीएसइ बोर्ड परीक्षा दे रहे छात्र इन बातों का जरूर रखें ध्‍यान
विदेशी छात्रों को नहीं देना होगा टेस्ट

भारतीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश पाने के इच्छुक विदेशी छात्रों को सीयूइटी से छूट दी गयी है. उनके प्रवेश मौजूदा अधिसंख्य के आधार पर किये जायेंगे.

अप्रैल में शुरू होगा आवेदन

सीयूईटी यूजी के लिए आवेदन अप्रैल 2022 के पहले सप्ताह से शुरू होगा. परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक छात्र सीयूइटी से संबंधित जानकारी के लिए एनटीए की वेबसाइट https://nta.ac.in देखते रहें.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel