7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CBSE 12th Result 2022:UGC ने विश्वविद्यालयों से कहा, दाखिले की लास्ट डेट CBSE 12वीं रिजल्ट के बाद की रखें

CBSE 12th Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अभी 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित नहीं किया है. ऐसे में UGC ने विश्वविद्यालयों से कहा है कि वे ग्रेजुएशन प्रोग्राम में दाखिले के लिये अंतिम तिथि सीबीएसई की 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद की निर्धारित करें.

CBSE 12th Result 2022: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने विश्वविद्यालयों से कहा है कि वे ग्रेजुएशन प्रोग्राम में दाखिले के लिये अंतिम तिथि सीबीएसई की 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद की निर्धारित करें. आयोग के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने यह जानकारी देते हुए ट्वीट किया, ‘‘ इससे छात्रों को स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला लेने के लिये पर्याप्त समय मिल जायेगा.” बता दें कि कुछ विश्वविद्यालयों ने दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है. हालांकि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अभी 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित नहीं किया है.

UGC के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने कहा…

UGC के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने कहा कि यूजीसी सभी उच्च शैक्षणिक संस्थानों से आग्रह करता है कि वे स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिये अंतिम तिथि सीबीएसई की 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद की निर्धारित करें.

Also Read: CBSE 10th, 12th Results 2022:सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट की घोषणा जुलाई के अंतिम सप्ताह में, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
कुछ विश्वविद्यालयों द्वारा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने के बाद आयोग के अध्यक्ष का आया बयान

आयोग के सचिव प्रो. रजनीश जैन ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों एवं कॉलेजों के प्राचार्यो को लिखे पत्र में कहा, ‘‘यह बात संज्ञान में आई है कि कुछ विश्वविद्यालयों ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिये रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दिया है. इस परिस्थिति में सीबीएसई के छात्र दाखिले से वंचित हो जायेंगे अगर विश्वविद्यालयों द्वारा अंतिम तिथि बोर्ड द्वारा घोषित परिणाम से पहले की हो.”

Also Read: CBSE, CISCE Results 2022 Date: कब जारी होगा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट? डेट, टाइम समेत लेटेस्ट अपडेट जानें
जुलाई महीने के अंत तक रिजल्ट जारी होने की संभावना

इसमें कहा गया है कि ऐसे में सभी उच्च शिक्षण संस्थानों से आग्रह किया जाता है कि वे स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिये अंतिम तिथि सीबीएसई के 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद की निर्धारित करें ताकि छात्रों को स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला लेने के लिये पर्याप्त समय मिल सके. सीबीएसई के इस महीने के अंत तक बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित करने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें