CBSE 10th, 12th Results 2022 Date: सीबीएसई के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार सीबीएसई कक्षा 10 और 12वीं के परिणाम जुलाई के अंतिम सप्ताह में बोर्ड द्वारा निर्धारित समय अनुसार घोषित होने की संभावना है. बोर्ड के परिणामों में कोई देरी नहीं होगी और इसकी तैयारी चल रही है. अधिकारी के अनुसार पिछले दो वर्षों की तुलना में, सीबीएसई इस साल कोविड-19 के बावजूद परिणाम जल्दी घोषित करने जा रहा है, हालांकि परीक्षाएं देर से शुरू हुईं और 50 दिनों से अधिक समय तक आयोजित की गईं.
रिजल्ट घोषित करने तारीख संबंधी अफवाहों पर ध्यान न दें छात्र
ऐसे में छात्रों को परिणाम घोषित होने की तारीख के बारे में अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए. इसके अलावा, एडमिशन को लेकर देरी के बारे में भी चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि सभी संस्थान सीबीएसई परिणाम के आधार पर अपने प्रवेश कार्यक्रम को तय करेंगे. सीबीएसई ऐसे संस्थानों के साथ संपर्क में है. भारत और विदेशों से इस साल कक्षा 10 और 12 में 34 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए हैं. इस बार सीबीएसई बोर्ड के एग्जाम दो टर्म में आयोजित किए गए थे.
सीबीएसई 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी करने में और 10 से 15 दिनों की देरी होने की संभावना
मिली जानकारी के अनुसार अभी बोर्ड की ओर से कंपाइलेशन का काम पूरा नहीं हुआ है. मूल्यांकन की गई कॉपी भी अभी कई सेंटर से प्राप्त नहीं हुई है. ऐसे में रिजल्ट जारी करने में और 10 से 15 दिनों की देरी होने की संभावना है. सीबीएसई 12वीं के छात्र जिन्हें विभिन्न अंडरग्रेजुएट्स प्रोग्राम में एडमिशन लेना है उनके लिए रिजल्ट का इंतजार लंबा हो रहा है. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि रिजल्ट तय समय पर जारी किए जाएंगे और छात्रों को एडमिशन लेने में किसी भी प्रकार की देरी नहीं होगी. असम जैसे राज्यों में बाढ़ की वजह से आंसर शीट फंसी हुई है बोर्ड की ओर से ऐसे जगहों से आंसरशीट एयरलीफ्ट कराई जा रही है.
ऑफिशियल वेबसाइट्स परऑनलाइन चेक कर सकेंगे रिजल्ट
रिजल्ट जारी होने पर, छात्र अपना सीबीएसई परिणाम cbseresults.nic.in, results.gov.in, digilocker.gov.in और अन्य वेबसाइटों पर देख सकते हैं. बता दें कि सीबीएसई टर्म 2 कक्षा 10 की परीक्षा 26 अप्रैल से 24 मई तक और कक्षा 12 की परीक्षा 26 अप्रैल से 15 जून तक हुई थी.