25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Career growth : हर दिन बदलते जॉब मार्केट में ऐसे करें अपने लिए संभावनाओं का विस्तार

हर दिन नये परिवर्तनों को अपनाने वाले जॉब मार्केट को समझ पाना चुनौतीपूर्ण हो सकता है. इन परिवर्तनों के बीच प्रोफेशनल्स के लिए अपनी उपयोगिता को बनाये रखना आसान नहीं. ऐसे में कुछ बातों पर ध्यान देकर आप कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच अपने लिए नये अवसरों को बढ़ा सकते हैं...

Career growth : प्रतिस्पर्धा के मौजूदा दौर में नौकरी बाजार का परिदृश्य बार-बार बदलता है. मार्केट में हमेशा ऐसे प्रोफेशनल्स की मांग रहती है, जो नये परिवर्तनों से अपडेट रहते हैं. ऐसे में जरूरी है कि कर्मचारी अपनी उपयोगिता को बनाये रखने के लिए मार्केट के नये ट्रेंड से खुद को लगातार अपडेट रखें.    

बनाएं एक मजबूत नेटवर्क   

एक मजबूत नेटवर्क में आपके सफल करियर का बैकअप छिपा होता है. आपको जितना हो सके उतने लोगों से जुड़ना चाहिए. अपने नेटवर्क का विस्तार करने के लिए आप लिंक्डइन जैसे प्रोफेशनल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं. अपने क्षेत्र से संबंधित सेमिनार में भाग ले सकते हैं. 

जारी रखें स्किल डेवलपमेंट 

वैश्विक बाजार में बने रहने के लिए अपने स्किल्स पर काम करते रहना व जरूरत के अनुसार इन्हें निखारना बेहद महत्वपूर्ण हैं. इसमें से सबसे जरूरी है टेक्निकल स्किल, जो मौजूदा दौर में आगे बढ़ने के लिए बेहद आवश्यक है और दूसरे स्किल्स हैं एडैप्टिबिलिटी यानी अनुकूलनशीलता, टीम वर्क, कम्युनिकेशन स्किल आदि, जो प्रभावी संचार और टीम सहयोग के लिए आवश्यक हैं.  

इसे भी पढ़ें : प्रोफेशनल ग्रेजुएशन कोर्स कर रही छात्राओं के लिए है यू-गो स्कॉलरशिप 2024-25

रखें नये कामों को सीखने में रुचि 

एक यूनानी दार्शनिक, हेराक्लिटस ने 2500 साल पहले उल्लेख किया था कि ‘परिवर्तन के अलावा कुछ भी स्थायी नहीं है’. हम हमेशा एक ही काम नहीं करते रह सकते. आगे बढ़ने के सफर में हमें कई तरह के काम को करना पड‍़ता है, इसलिए नये कामों को सीखने की प्रवृत्ति रखना बेहद जरूरी है. आप अगर आसानी से नये कार्य एवं नये वातावरण के अनुकूल हो जाते हैं, तो बाजार में बने रहना आपके लिए बहुत आसान होगा.

इसे भी पढ़ें : IIT Kanpur : संस्थान द्वारा लांच किया गया SATHEE ऐप अब CUET की तैयारी में भी करेगा छात्रों की मदद   

इंडस्ट्री ट्रेंड पर रखें नजर 

बदलते औद्योगिक रुझानों पर नजर रखना, मार्केट में सफल होने की कुंजी है. आप अपने क्षेत्र में होनेवाले परिवर्तनों को जानने के लिए अपने क्षेत्र से संबंधित पत्रिकाओं, ब्लॉग्स और वेबसाइट्स जैसे संसाधनों के आर्टिकल्स पढ़ सकते हैं. मौजूदा युग में जहां सोशल मीडिया अन्य चीजों को दबा रहा है, आप इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स एवं इंफ्लूएंसर को फॉलो कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें