27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

BAU Examination: 9 दिसंबर को बीएयू की प्रवेश परीक्षा, आज से डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड, ऐसे होगा इंट्रेंस टेस्ट

बिरसा कृषि विवि में स्नातक स्तर का सत्र छह माह विलंब हो गया है. नियमानुसार विवि में जुलाई से नया सत्र शुरू होता है. लेकिन झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा फिलहाल प्रवेश परीक्षा का ही आयोजन कर रहा है.

रांची : बिरसा कृषि विवि में स्नातक स्तर का सत्र (सेशन) छह माह विलंब हो गया है. नियमानुसार विवि में जुलाई से नया सत्र शुरू होता है. लेकिन झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा फिलहाल प्रवेश परीक्षा का ही आयोजन कर रहा है. नामांकन प्रक्रिया पूरा होने व कक्षा शुरू होने में लगभग तीन माह अौर विलंब होने की संभावना बढ़ गयी है.

इस बीच पर्षद ने विवि अंतर्गत एग्रीकल्चर, वेटनरी, हॉर्टिकल्चर व फॉरेस्ट्री आदि कोर्स में सत्र 2021-22 में नामांकन के लिए नौ दिसंबर 2021 को सीबीटी मोड पर प्रवेश परीक्षा लेने की घोषणा की है. एडमिट कार्ड पांच दिसंबर से नौ दिसंबर 2021 तक डाउनलोड किया जा सकेगा. पर्षद द्वारा 11 दिसंबर 2021 तक अांसर-की जारी कर देगा अौर अभ्यर्थियों द्वारा आपत्ति भी मंगायेगा. जबकि रिजल्ट का प्रकाशन 14 दिसंबर 2021 को किया जायेगा. पर्षद ने योग्य अभ्यर्थियों से 23 अक्तूबर 2021 तक आवेदन आमंत्रित किया था.

सीटों का हुआ निर्धारण : एग्रीकल्चर में सीटों की संख्या 230 है. इसकी पढ़ाई रांची एग्रीकल्चर कॉलेज (कांके, रांची), सिदो-कान्हू कॉलेज अॉफ एग्रीकल्चर (गोड्डा), रवींद्र नाथ टैगोर कॉलेज अॉफ एग्रीकल्चर (देवघर) तथा कॉलेज अॉफ एग्रीकल्चर (गढ़वा) में होती है. इसी प्रकार फॉरेस्ट्री के लिए सीटों की संख्या 50 है. इसकी पढ़ाई रांची फॉरेस्ट्री कॉलेज में होती है. एग्रीकल्चर बीटेक में सीटों की संख्या 40 है. इसकी पढ़ाई कॉलेज अॉफ एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग (रांची) में होती है.

हॉर्टिकल्चर में सीटों की संख्या 50 है. इसकी पढ़ाई कॉलेज अॉफ हॉर्टिकल्चर साइंस, झींकपानी (चाईबासा) में होती है. वेटनरी में सीटों की संख्या 60 है. इसकी पढ़ाई रांची वेटनरी कॉलेज में होती है. फिशरी साइंस कोर्स में सीटों की संख्या 30 है. इसकी पढ़ाई कॉलेज अॉफ फिशरीज साइंस (गुमला) में होती है.

बीटेक (डेयरी टेक्नोलॉजी) में सीटों की संख्या 30 है. इसकी पढ़ाई फूलो झानो कॉलेज अॉफ डेयरी साइंस (हंसडीहा, दुमका) में होती है. 85 प्रतिशत सीटों पर नामांकन पर्षद द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा द्वारा तथा शेष 15 प्रतिशत सीटों पर नामांकन अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर होती है.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें