33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

ममता बोलीं – इतिहास से छेड़छाड़ की बढ़ रही है प्रवृत्ति, नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उपेक्षित किया गया

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि देश में इतिहास से छेड़छाड़ की प्रवृत्ति बढ़ रही है. साथ ही उन्होंने कहा है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस को लंबे अरसे तक उपेक्षित किया गया. ममता बनर्जी ने कहा है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस और देश के स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान को लंबे समय से ‘उपेक्षित’ किया गया. स्वतंत्रता संग्राम के खिलाफ रहे लोगों को ‘राजनीतिक रंग’ में रंगकर इतिहास को बदलने का प्रयास किया जा रहा है.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि देश में इतिहास से छेड़छाड़ की प्रवृत्ति बढ़ रही है. साथ ही उन्होंने कहा है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस को लंबे अरसे तक उपेक्षित किया गया. ममता बनर्जी ने कहा है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस और देश के स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान को लंबे समय से ‘उपेक्षित’ किया गया. स्वतंत्रता संग्राम के खिलाफ रहे लोगों को ‘राजनीतिक रंग’ में रंगकर इतिहास को बदलने का प्रयास किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि नेताजी के ‘लापता’ होने के 75 साल बाद भी, लोगों को इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि नेताजी के साथ आखिर हुआ क्या था. ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा, ‘मैं देख सकती हूं कि इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है. एक एजेंडे के अनुसार, जो लोग देश के स्वतंत्रता संग्राम का हिस्सा थे, उनकी अनदेखी की जा रही है.’

उन्होंने कहा, ‘इन दिनों, उन लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है, जिन्होंने एक समय आजादी की लड़ाई का विरोध किया था. यह सब इसलिए किया जा रहा है, ताकि लोग सच्चाई को भुला दें.’ तृणमूल सुप्रीमो ने कहा कि पश्चिम बंगाल में छात्रों को देश के ‘सच्चे नेताओं’ के बारे में बताया जाता है और शिक्षक इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

Also Read: बंगाल चुनाव से पहले ममता को झटका, परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने दिया इस्तीफा, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को ममता बनर्जी ने केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा था. भाजपा को बाहरी पार्टी करार देते हुए कहा था कि उसके लिए पश्चिम बंगाल में कोई जगह नहीं है. ममता ने कहा कि बंगाल में बाहरियों के लिए कोई जगह नहीं, जो सिर्फ चुनाव के दौरान आते हैं. उन्होंने कहा कि बाहर के भाजपा नेताओं को राज्य में संगठनात्मक जिम्मेदारियां दी जा रही हैं. ऐसे लोगों के लिए प्रदेश में कोई जगह नहीं है.

Also Read: ब्रिज पर राजनीति: माजेरहाट पुल के उद्घाटन पर PWD मंत्री और रेलवे ने एक-दूसरे पर आरोप लगाया

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें