19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पश्चिम बंगाल पहुंचा मानसून, उत्तर भारत में बढ़ा तापमान

monsoon rain pours west bengal, temperature surges in north india : दक्षिण पश्चिम मानसून के पश्चिम बंगाल पहुंचने के बाद राज्य में कई जगह मूसलाधार बारिश हुई. वहीं, उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने कहा कि शनिवार को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में कुछ स्थानों पर आंधी चलने और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.

कोलकाता/नयी दिल्ली : दक्षिण पश्चिम मानसून के पश्चिम बंगाल पहुंचने के बाद राज्य में कई जगह मूसलाधार बारिश हुई. वहीं, उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने कहा कि शनिवार को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में कुछ स्थानों पर आंधी चलने और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.

कोलकाता स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून पश्चिम बंगाल राज्य के अधिकांश हिस्सों में पहुंच गया है. इससे मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि तटीय आंध्र प्रदेश और ओड़िशा के ऊपर हवा का कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण मानसून का राज्य में आगमन हुआ.

मौसम विभाग कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि कोलकाता में सुबह साढ़े आठ बजे से 38.4 मिमी वर्षा हुई, जबकि दक्षिण और उत्तर बंगाल के ज्यादातर जिलों में सुबह से हल्की से मध्यम वर्षा हुई है. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि अगले 24 घंटों में इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान है.

Also Read: Jharkhand Monsoon 2020: झारखंड को भिगोने आ रहा मानसून, कई दिनों तक सभी 24 जिलों में होगी बारिश

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को पारा 42 डिग्री सेल्सियस के पार कर गया. कुछ दिन पहले यहां आंधी और बारिश हुई थी. सफदरजंग वेधशाला ने अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. सफदरजंग वेधशाला के आंकड़े को शहर का आधिकारिक आंकड़ा माना जाता है.

पालम और पूसा स्थित मौसम केंद्रों ने अधिकतम तापमान क्रमशः 42 डिग्री सेल्सियस और 42.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. मौसम विभाग ने कहा कि शनिवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहने की संभावना है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 41 डिग्री सेल्सियस और 30 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

Also Read: Monsoon 2020, Jharkhand Weather : कृषि वैज्ञानिकों की सलाह- फसल लगाने की तैयारी करें किसान, अगले पांच दिनों में अच्छी बारिश की उम्मीद

मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा है कि क्षेत्र में 15 जून तक लू चलने की संभावना नहीं है. दिल्ली के पड़ोस में स्थित उत्तर प्रदेश के बड़े हिस्से में भी भीषण गर्मी दर्ज की गयी. मौसम विभाग ने कहा कि राज्य में आगरा सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहा, इसके बाद झांसी में 40.9 डिग्री सेल्सियस, अलीगढ़ में 40.8 डिग्री सेल्सियस, हमीरपुर में 40.2 डिग्री सेल्सियस और बरेली में 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel