33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

गुरुदेव टैगोर और स्वामी विवेकानंद हैं आत्मनिर्भर भारत के प्ररेणास्त्रोत : प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की प्रेरणा आत्मविश्वासी भारतीय हैं. श्री मोदी ने इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स (ICC) के 95वीं वार्षिकी सभा को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद और गुरुदेव रवींद्रनाथ को प्रेरणास्त्रोत बताया.

कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की प्रेरणा आत्मविश्वासी भारतीय हैं. श्री मोदी ने इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स (ICC) के 95वीं वार्षिकी सभा को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद और गुरुदेव रवींद्रनाथ को प्रेरणास्त्रोत बताया. साथ ही उनके दिखाये मार्ग पर चलते हुए आत्मनिर्भर भारत का आह्वान किया. पीएम मोदी ने इनलैंड ट्रांसपोर्ट, जूट व सोलर एनर्जी के इस्तेमाल पर भी जोर दिया.

प्रधानमंत्री ने इनलैंड ट्रांसपोर्ट पर जोर देते हुए कहा कि इससे पेट्रोल की खपत भी घटेगी. सिंगल यूज प्लास्टिक से जूट का कारोबार बढ़ने की संभावना है. अब पैकेजिंग के लिए प्लास्टिक की जगह जूट का उपयोग होना चाहिए. सिंगल यूज प्लास्टिक से आपकी पांचों अंगुलियां घी में है. इस मौके का फायदा उठाना चाहिए. यह मौका छोड़ देंगे, तो कौन मदद करेगा. जब पश्चिम बंगाल में बना जूट का बैग हर किसी के हाथ में होगा, तो बंगाल के लोगों को कितना लाभ होगा.

Also Read: कोरोना काल के चैलेंज को टर्निंग प्वाइंट बनाते हुए आत्मनिर्भर बनना है: प्रधानमंत्री

उन्होंने कहा कि देश में बैंकिंग सेक्टर का दायरा उनलोगों तक पहुंच पाया है, जिन्हें लंबे समय तक हैव नॉट तक रखा गया था. जनधन के माध्यम से करोड़ों लाभार्थी तक जरूरी लाभ पहुंचना संभव हुआ. यह समय अवसर को पहचानने का है. नयी बुलंदियों तक जाने का है.

सबसे बड़े संकट का लाभ उठाना है. सरकार आपके साथ है. नये संकल्पों के साथ आगे बढ़े. आत्मनिर्भर भारत के मूल में जो मंत्र है, वह आत्मविश्वासी भारतीय है. हर भारतीय विश्वासी होगा, तो आत्मनिर्भर भारत को जीत लेंगे.

कोलकाता फिर से बन सकता है लीडर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वी व उत्तर पूर्वी भारत में विकास का आह्वान करते हुए कहा कि कोलकाता फिर से पूरे क्षेत्र का नेतृत्व कर सकता है. पहले बोला जाता था कि बंगाल जो आज सोचता है, वो पूरा भारत कल सोचता है. प्रधानमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) में जूट उद्योग (Jute industry) को मजबूती दी जायेगी.

बांस और ऑर्गेनिक उत्पाद के लिए कलस्टर खोलेंगे. सिक्किम ऑर्गेनिक खेती के लिए हब बन सकता है. उत्तर पूर्व में ऑर्गेनिंक फार्मिंग बड़ा काम हो सकता है. सरकार के इस कदम का उत्तर पूर्व के लोगों को लाभ होगा. कोलकाता फिर से बहुत बड़ा लीडर बन सकता है. अपने पुराने गौरव की प्रेरणा लेते हुए कोलकाता पूरे क्षेत्र के विकास का नेतृत्व कर सकता है. इस क्षेत्र का विकास इतनी तेज से हो सकता है.

आइसीसी संस्था वर्ष 2025 में अपना 100 वर्ष पूरा कर रहा है. वहीं, वर्ष 2022 देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं. एक बेहतरीन समय है एक संकल्प लेने का. आत्मनिर्भर भारत अभियान का चरितार्थ करने के लिए 50- 100 लक्ष्य तय करे. बंगाल के ऐतिहासिक फैसलों को पुनर्जीवित करना होगा. हम हमेशा सुनते आ रहे हैं कि जो बंगाल आज सोचता है, वह देश कल सोचता है. हमें इससे प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ना होगा.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें