11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PAN और Aadhaar Card खोने का आपको नहीं सताएगा डर, जब आप इस डिजिटल सर्विस का करेंगे इस्तेमाल

PAN Card/Aadhaar Card/Passport : पैन, आधार नंबर, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट वगैरह वैसे दस्तावेज हैं, जिनकी हमेशा कहीं न कहीं जरूरत पड़ती ही रहती है. अब अगर इनमें से कोई एक भी दस्तावेज कहीं खो गया, तो उसे दोबारा हासिल करने के लिए आपको कई दिन तक परेशान रहना पड़ता है और आपको हमेशा इनको खो जाने का डर सताता रहता है. लेकिन, अगर आप डिजिटली मिलने वाली लॉकर सुविधा का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको इन जरूरी दस्तावेजों को खोने का डर नहीं सताएगा. इस सुविधा को डिजिलॉकर (DigiLocker) के नाम से भी जाना जाता है.

PAN Card/Aadhaar Card/Passport : पैन, आधार नंबर, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट वगैरह वैसे दस्तावेज हैं, जिनकी हमेशा कहीं न कहीं जरूरत पड़ती ही रहती है. अब अगर इनमें से कोई एक भी दस्तावेज कहीं खो गया, तो उसे दोबारा हासिल करने के लिए आपको कई दिन तक परेशान रहना पड़ता है और आपको हमेशा इनको खो जाने का डर सताता रहता है. लेकिन, अगर आप डिजिटली मिलने वाली लॉकर सुविधा का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको इन जरूरी दस्तावेजों को खोने का डर नहीं सताएगा. इस सुविधा को डिजिलॉकर (DigiLocker) के नाम से भी जाना जाता है.

इन दिनों डिजिलॉकर को लेकर चर्चाएं खूब हो रही हैं, क्योंकि इसके जरिए आप अपने तमाम जरूरी दस्तावेजों को सुरक्षित रख सकते हैं. अगर आपके पास गाड़ी और आप उसे खुद ही ड्राइव करते हैं. किसी दिन जल्दबाजी में आप ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी बुक लेना भूल गए, तो डिजिलॉकर के होने पर आप निश्चिंत हो जाएंगे. इस डिजिलॉकर के जरिए सरकार ने पैन और आधार कार्ड जैसे जरूरी दस्तावेजों की हार्डकॉपी रखने की अनिवार्यता को सरकार ने करीब-करीब खत्म कर दिया है.

कैसे करें इस्तेमाल?

अगर आपने जरूरी दस्तावेजों की कॉपी डिजिलॉकर (DigiLocker) में रखा है, तो आपको किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसका कारण यह है कि इसे मान्य कर दिया जाएगा. हालांकि, सीबीएसई यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने तो अपने छात्रों को 10वीं और 12वीं का अंकपत्र भी डिजिलॉकर में रखने की सुविधा प्रदान कर दी है. डिजिलॉकर पर डिजिटल अंकपत्र प्राप्त करने के लिए छात्रों को वेबसाइट Digilocker.gov.in पर जाना होगा. छात्र अगर इसे डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं, तो वे इस पर लॉग इन कर अंकपत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

कैसे खुलेगा अकाउंट?

  • डिजिलॉकर पर अपना अकाउंट खोलने के लिए आप digilocker.gov.in या digitallocker.gov.in पर जाएं.

  • दाहिनी तरफ Sign Up के विकल्प पर क्लिक करें.

  • क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज होगा.

  • डिजिलॉकर के लिए आपके द्वारा दर्ज रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे आपको डालना होगा.

  • अब आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड सेट करना होगा. इतना करने बाद आप आसानी से अपने डिजीलॉकर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Also Read: 7th pay commission : मोदी सरकार का बड़ा फैसला, केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा पे प्रोटेक्शन का लाभ…जानिए कैसे?

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel