22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाय-पान के खर्चे में आप भी हो सकते हैं मालामाल, यही है SIP का कमाल

SIP: मान लीजिए कि आपको बरसों से चाय पीने और पान, पान मसाला या गुटखा चबाने की आदत है. अगर आप एक दिन में चार चाय पीते हैं, तो कम से कम 40 रुपये खर्च करने पड़ते हैं. वहीं, चाय के तुरंत बाद पान खाते हैं, तो एक पान पर कम से कम 15 रुपये और चार पान पर 60 रुपये खर्च हो जाता है.

SIP: पैसा हर किसी की जरूरत है और हर किसी को प्यारा लगता है. पैसों कि बिना किसी की जिंदगी बसर होना मुश्किल हो जाता है. लेकिन, अगर आदमी व्यस्थित तरीके से निवेश करना सीख ले, तो उसके पास पैसों की कमी नहीं होगी. इसके लिए छोटी-छोटी लतों को छोड़कर बचत करने की आदत डालनी होगी. आदमी चाय-पान पर महीने में सैकड़ों रुपये खर्च कर देता है, लेकिन बचत करने की बात कहिए तो नाक-भौं सिकोड़ लेता है. आपको बता दें कि इन्हीं चाय-पान के पैसों को बचाकर आदमी मालामाल भी हो सकता है और इसका एकमात्र तरीका एसआईपी ही है. ये एसआईपी का ही कमाल है कि वह बंपर रिटर्न देकर आम आदमी को भी अमीर बनाने की ताकत रखता है. आइए, जानते हैं कि आप चाय-पान के पैसों से मालामाल कैसे हो सकते हैं.

एसआईपी को हिंदी में क्या कहते हैं.

एसआईपी को हिंदी में व्यवस्थित निवेश योजना कहते हैं और अंग्रेजी में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान कहा जाता है. एसआईपी कोई सरकारी योजना या किसी कंपनी का प्लान नहीं है, बल्कि आदमी व्यवस्थित तरीके से निवेश करने की जो योजना बनाता है, उसे ही एसआईपी कहते हैं. आजकल एसेट मैनेजमेंट कंपनियां यह काम करती हैं. वह लोगों को एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंडों में निवेश कराती हैं और इस निवेश पर बंपर रिटर्न मिलता है.

म्यूचुअल फंड से बंपर रिटर्न कैसे मिलता है?

अब आप कहेंगे कि ये म्यूचुअल फंड क्या है? हम आपको बता दें कि म्यूचुअल फंड एसआईपी के जरिए निवेश करने का एक पावरफुल तरीका है. इसके माध्यम से रिटायमेंट की उम्र के करीब पहुंचने से पहले आदमी खुद के लिए बड़ी रकम इकट्ठा कर लेता है. म्यूचुअल फंड से निवेशकों को मिलने वाला चक्रवृद्धि ब्याज लॉन्ग टर्म के निवेश पर बंपर रिटर्न देता है. ऐसा इसलिए संभव है, क्योंकि आप एसआईपी के जरिए किसी भी म्यूचुअल फंड में हर महीने एक निश्चित राशि निवेश करते हैं. जैसे-जैसे आपके निवेश की रकम बढ़ती जाती है. तब आपको न केवल बाजार से बेहतर रिटर्न मिलता है, बल्कि बीते सालों में आपकी री-इन्वेस्टेड आमदनी पर भी रिटर्न मिलता है. यही क्यूमलेटिव इफेक्ट कंपाउंडिंग के माध्यम से पैसा जमा करने की असली ताकत है, जो केवल म्यूचुअल फंड्स में मिलता है.

चाय-पान पर हर महीने उड़ा देते हैं 3,000 रुपये

मान लीजिए कि आपको बरसों से चाय पीने और पान, पान मसाला या गुटखा चबाने की आदत है. अगर आप एक दिन में चार चाय पीते हैं, तो कम से कम 40 रुपये खर्च करने पड़ते हैं. वहीं, चाय के तुरंत बाद पान खाते हैं, तो एक पान पर कम से कम 15 रुपये और चार पान पर 60 रुपये खर्च हो जाता है. तुलसी मिलाकर रजनीगंधा का स्वाद लेते हैं, तो एक बार में 35 रुपये और चार बार में 140 रुपये पैकेट से निकल जाता है. इसका अर्थ यह हुआ कि चाय-पान पर आप रोजाना 100 रुपये और चाय के बाद पान मसाले पर 180 रुपये खर्च करते हैं. अब अगर हम 100 रुपये रोजाना के हिसाब से देखें, तो हर महीने आप केवल चाय पान पर 3,000 रुपये खर्च कर देते हैं, जबकि चाय-पान मसाला पर करीब 4,500 रुपये खर्च हो जाता होगा.

इसे भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल जल्द होंगे सस्ते, दिवाली तक मिल सकती है खुशखबरी

हर महीने 3,000 जमा करके ऐसे होंगे मालामाल

अब मान लीजिए कि एसआईपी के जरिए आप किसी अच्छे म्यूचुअल फंड में हर महीने 3,000 रुपये जमा करते हैं और आपकी उम्र 25 या 30 साल है, तो आप मालामाल हो सकते हैं. एसआईपी के जरिए आप अगर 20 साल तक हर महीने 3,000 रुपये म्यूचुअल फंड में जमा करते हैं, तो 20 साल में आपके खाते में 7,20,000 रुपये जमा हो जाएंगे. इसके बाद जब आप लंबे समय के लिए एसआईपी में निवेश करते हैं, तो 15% तक ब्याज मिलता है. 20 साल में एसआईपी में किए गए निवेश पर 15% की ब्याज दर से आपको करीब 38,27,865 रुपये का बंपर रिटन मिलेगा. अब निवेश की रकम और रिटर्न दोनों को जोड़ देंगे, तो आपके खाते में करीब 45,47,865 रुपये जमा मिलेगा. अब आप बताइए कि चाय-पान के पैसे में आप मालामाल हो जाएंगे या नहीं?

इसे भी पढ़ें: आधार कार्ड फ्री अपडेट की बढ़ी डेडलाइन की खबर जान ली? अब जानें अपडेट की प्रक्रिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें