19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इतिहास की सबसे बड़ी एक-दिन की कमाई, लैरी एलिसन बने नंबर-1 अरबपति, Elon Musk की बादशाहत खत्म

World's Richest Person: ओरेकल के को-फाउंडर लैरी एलिसन ने एलन मस्क को पछाड़कर दुनिया के सबसे अमीर इंसान का खिताब हासिल कर लिया. ओरेकल के शेयरों में उछाल से उनकी नेटवर्थ एक दिन में 101 अरब डॉलर बढ़कर 393 अरब डॉलर हो गई, जबकि मस्क की संपत्ति 385 अरब डॉलर रह गई.

World’s Richest Person: टेक्नोलॉजी की दुनिया में इस समय सबसे बड़ी हलचल ओरेकल (Oracle) के शेयरों में देखने को मिल रही है. कंपनी के तगड़े तिमाही नतीजों और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े कॉन्ट्रैक्ट्स की वजह से शेयरों में जबरदस्त उछाल आया है. इसी उछाल ने ओरेकल के को-फाउंडर लैरी एलिसन को सीधा दुनिया का सबसे अमीर इंसान बना दिया है

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, एलिसन की कुल संपत्ति अब लगभग 393 अरब डॉलर तक पहुंच चुकी है, जबकि टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क की नेटवर्थ घटकर 385 अरब डॉलर रह गई है.

एआई (AI )बूम ने बदल दी तस्वीर

ओरेकल की यह सफलता पूरी तरह से AI और क्लाउड सर्विसेज की बढ़ती मांग से जुड़ी है. हाल ही में कंपनी ने चार बड़े मल्टीबिलियन डॉलर कॉन्ट्रैक्ट्स साइन किए हैं, जिनकी मदद से ओरेकल ने टेक वर्ल्ड में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है. कंपनी ने यह भी बताया है कि AI स्टार्टअप्स और बड़ी टेक कंपनियों की कंप्यूटिंग पावर की जरूरतें तेजी से बढ़ रही हैं. इस मांग को पूरा करने के लिए ओरेकल ने अपना क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है, जो निवेशकों के लिए भरोसे का कारण बना है.

सबसे बड़ी एक-दिन की दौलत वृद्धि

ओरेकल के शेयरों में आए उछाल से एलिसन की संपत्ति एक ही दिन में 101 अरब डॉलर बढ़ गई. यह ब्लूमबर्ग इंडेक्स के इतिहास का सबसे बड़ा सिंगल-डे जंप है. इस बढ़त के साथ ओरेकल का मार्केट कैप करीब 950 अरब डॉलर के आसपास पहुँच गया है और कंपनी अब ट्रिलियन-डॉलर क्लब में शामिल होने से बस कुछ कदम दूर है.

मस्क पीछे छूटे (World’s Richest Person)

एलन मस्क ने पहली बार 2021 में दुनिया के सबसे अमीर इंसान का खिताब हासिल किया था और तब से ज्यादातर समय उन्होंने यह पोजिशन अपने पास रखी. हालांकि बीच-बीच में वे बर्नार्ड अरनॉल्ट और जेफ बेजोस से पीछे भी रहे, लेकिन जल्दी वापसी कर लेते थे. इस बार हालांकि हालात अलग हैं. टेस्ला के शेयरों में उतार-चढ़ाव और स्पेसएक्स की वैल्यूएशन में अस्थिरता ने मस्क की नेटवर्थ को प्रभावित किया है. दूसरी ओर, AI की तेज़ रफ्तार ग्रोथ ने एलिसन को नई ऊँचाइयों तक पहुंचा दिया है.

दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर व्यक्ति (ब्लूमबर्ग इंडेक्स)

रैंकनामनेटवर्थ (लाख करोड़ रुपये)
1लैरी एलिसन (ओरेकल)34.60
2इलॉन मस्क (टेस्ला)33.90
3मार्क जुकरबर्ग (मेटा)23.69
4जेफ बेजोस (अमेज़न)22.72
5लैरी पेज (गूगल)18.49
6सर्गेई ब्रिन (गूगल)17.26
7स्टीव बाल्मर (माइक्रोसॉफ्ट)15.06
8बर्नार्ड अरनॉल्ट (LVMH)14.35
9जेंसन हुआंग (एनविडिया)13.12
10वॉरेन बफे (बर्कशायर हैथवे)13.03

भविष्य की संभावनाएं

विशेषज्ञ मानते हैं कि AI और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर आने वाले वर्षों में टेक इंडस्ट्री का सबसे बड़ा ग्रोथ-इंजन साबित होगा. ओरेकल ने अनुमान लगाया है कि इस वित्तीय वर्ष क्लाउड से होने वाली आय लगभग 18 अरब डॉलर होगी, जो 2030 तक बढ़कर 144 अरब डॉलर तक पहुँच सकती है. अगर यह अनुमान सही साबित हुआ, तो न केवल ओरेकल ट्रिलियन-डॉलर क्लब का हिस्सा बनेगा, बल्कि लैरी एलिसन लंबे समय तक दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने रह सकते हैं.

Also Read: इक्विटी म्यूचुअल फंड निवेश में बड़ी गिरावट, अगस्त में 22% की कमी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel