20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब PF निकालने का कोई झंझट नहीं! सीधे ATM और UPI से तुरंत पाएं अपना पैसा

EPF Withdrawal: EPFO अब ATM और UPI से PF निकालना आसान बनाने जा रहा है. मार्च 2026 तक 75% तक PF तुरंत बैंक खाते में ट्रांसफर होगा. जानें कब तक आएगी ये सुविधा, कैसे काम करेगी PF Withdrawal Card और UPI से कितना आसान होगा इसे निकालना.

EPF Withdrawal: नौकरी करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आ रही है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO अपने सिस्टम में बड़ा बदलाव करने जा रहा है. आने वाले समय में PF का पैसा निकालने के लिए न तो लंबा इंतजार करना पड़ेगा और न ही बार-बार दफ्तरों के चक्कर लगाने होंगे. सरकार EPFO 3.0 के तहत ऐसी सुविधा लाने की तैयारी में है, जिससे कर्मचारी ATM और UPI के जरिए सीधे अपना PF निकाल सकते हैं.

यह सुविधा कब तक आएगी?

केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया के अनुसार, EPFO की यह नई सुविधा मार्च 2026 से पहले लागू हो सकती है. यानी अगले एक साल के भीतर PF सिस्टम पूरी तरह डिजिटल और तेज हो जाने वाला है. इस बदलाव का मकसद यही है कि कर्मचारियों को अपने ही पैसे तक पहुंचने में परेशानी न हो और क्लेम सेटलमेंट में लगने वाला समय काफी कम हो जाए.

क्या है PF Withdrawal Card और कैसे काम करेगा?

नई व्यवस्था के तहत EPFO अपने सदस्यों को एक खास PF Withdrawal Card जारी कर सकता है, जो बिल्कुल ATM कार्ड जैसा होने वाला है. यह कार्ड सीधे आपके PF खाते से जुड़ा रहने वाला है. जैसे ही आप किसी तय ATM पर इस कार्ड का इस्तेमाल करने वाले होगें. आप PIN या OTP डालकर तय सीमा तक पैसा निकाल सकते हैं. पैसा सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाएगा, जिससे कैश या चेक की झंझट खत्म हो जाएगी.

UPI से PF निकालना कितना आसान होगा?

UPI से PF निकालने की सुविधा लोगों के लिए सबसे बड़ा बदलाव साबित हो सकती है. जैसे आप आज PhonePe, Google Pay या BHIM से पैसे ट्रांसफर करते हैं, वैसे ही EPFO पोर्टल या UPI ऐप से PF का पैसा सीधे बैंक खाते में भेजा जा सकेगा. OTP या बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के बाद कुछ ही मिनटों में पैसा अकाउंट में आ जाएगा.

क्या पूरी PF रकम निकाली जा सकेगी?

रिटायरमेंट की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार अभी PF का पूरा पैसा निकालने की अनुमति नहीं दे सकती है. माना जा रहा है कि अधिकतम 75% तक की राशि निकाली जा सकेगी, जबकि बाकी पैसा भविष्य के लिए सुरक्षित रहेगा और उस पर ब्याज भी मिलता रहेगा. इसके लिए UAN का एक्टिव होना और KYC पूरा होना जरूरी है.

ये भी पढ़ें: लंबी PF लाइन को कहें अलविदा, EPFO 3.0 से तुरंत निकासी संभव

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Soumya Shahdeo
Soumya Shahdeo
सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया है और वह इस समय प्रभात खबर डिजिटल के बिजनेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में काम कर रही हैं. वह ज़्यादातर पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें लिखती हैं, जैसे बचत, निवेश, बैंकिंग, लोन और आम लोगों से जुड़े पैसे के फैसलों के बारे में. इसके अलावा, वह बुक रिव्यू भी करती हैं और नई किताबों व लेखकों को पढ़ना-समझना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियाँ पसंद हैं जो लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel