DIGI PIN: क्या आपने कभी सोचा है कि जब भी आप ऑनलाइन कुछ मंगाते हैं, तो डिलीवरी वाला बार-बार कॉल क्यों करता है, जबकि आपका पता तो बिल्कुल सही लिखा होता है? इसका कारण है कि अब डिलीवरी सर्विसेज को सिर्फ पता नहीं, बल्कि आपके घर की बिल्कुल सही डिजिटल लोकेशन चाहिए होती है,और यह काम DIGI PIN करता है.
DIGI PIN क्या है?
DIGI PIN यानी डिजिटल गेट पिन आपके घर की एकदम सटीक डिजिटल लोकेशन होती है. इसे देखकर डिलीवरी वाला आपके घर के गेट तक बिना किसी भटकाव के सीधे पहुंच जाता है. इससे डिलीवरी जल्दी और सही तरीके से हो जाती है.
DIGI PIN कैसे निकालें?
आप आसानी से अपने घर का DIGI PIN Google पर देख सकते हैं. बस Google खोलिए, सर्च में “DIGI PIN” लिखिए और लोकेशन की अनुमति दीजिए. आपके सामने आपकी वर्तमान लोकेशन का DIGI PIN आ जाएगा. या फिर आप Google Maps ऐप खोलकर अपने घर के गेट पर लॉन्ग प्रेस करें. जैसे ही वहां एक लाल पिन गिरेगा, नीचे आपको Plus Code या Location Code दिखेगा. यही आपका DIGI PIN है.
DIGI PIN का उपयोग कैसे करें?
जब भी आप ऑनलाइन शॉपिंग करें, अपने एड्रेस के साथ DIGI PIN भी जरूर डालें. इससे डिलीवरी वाला बिना किसी परेशानी के सीधे आपके घर पहुंच जाएगा. आप इसे WhatsApp पर भी डिलीवरी वाले को भेज सकते हैं. इसके अलावा, टैक्सी बुकिंग या इमरजेंसी सेवाओं में भी DIGI PIN शेयर करने से मदद मिलती है. हमारा पता तो सिर्फ घर या कॉलोनी तक पहुंचने में मदद करता है, लेकिन DIGI PIN रास्ता दिखाता है. सही रास्ता मिलने से डिलीवरी समय पर और बिना किसी परेशानी के हो जाती है.

ध्यान दें ! यह जानकारी डिजिटल लोकेशन की समझ बढ़ाने के लिए है. DIGI PIN या लोकेशन कोड अलग-अलग ऐप और एरिया के हिसाब से बदल सकते हैं. सही इस्तेमाल के लिए Google Maps की आधिकारिक गाइड देखना अच्छा रहेगा.
Also Read: भारतीय शेयर बाजार में सुस्त शुरुआत, एफपीआई निकासी और वैश्विक अनिश्चितता का असर
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

