17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिक्स्ड डिपॉजिट पर कहां मिल रहा है कितना ब्याज, किन्हें मिल रहा है 7 फीसद से ज्यादा रिटर्न

लॉन्ग टर्म या शॉर्ट टर्म के लिए भी यह बेहतर निवेश का माध्यम है लेकिन ज्यादातर लोग लंबे समय के निवेश के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट की तरफ बढ़ते हैं. कई बैंक इसमें निवेश के लिए अलग - अलग स्कीम लाते हैं लेकिन प्राइवेट बैंक ज्यादातर निवेश के लिए लोगों को आकर्षित करते हैं.

अगर आप कहीं निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश एक बेहतरीन अवसर है. यह इसलिए बेहतर है क्योंकि रिटर्न की गारंटी के साथ सुरक्षित निवेश के लिए ज्यादातर लोगों की यही पसंद है. लॉन्ग टर्म या शॉर्ट टर्म के लिए भी यह बेहतर निवेश का माध्यम है लेकिन ज्यादातर लोग लंबे समय के निवेश के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट की तरफ बढ़ते हैं. कई बैंक इसमें निवेश के लिए अलग – अलग स्कीम लाते हैं लेकिन प्राइवेट बैंक ज्यादातर निवेश के लिए लोगों को आकर्षित करते हैं.

बहुत सारे लोग निवेश रिटायरमेंट को ध्यान में रखकर करते हैं. इस माध्यम से हर महीने, तिमाही, छमाही या सालाना के आधार पर एक फिक्स इनकम मिलती रहे, तो एफडी में निवेश सही निर्णय मान सकते हैं. इसमें 1, 2, 3 और 5 साल के लिए एफडी खरीद सकते हैं.

Also Read: आकर्षक FD दरें और सुनिश्चित रिटर्न की वजह से फिक्स्ड डिपॉजिट निवेश का आदर्श विकल्प है

इस वक्त शानदार रिटर्न मिल रहा है. यह रिटर्न 7 परसेंट से ज्यादा तक हो सकता है. सीनियर सिटीजन के मामले में ब्याज दर की मात्रा ज्यादा है. यह न्यूनतम 6.25 परसेंट से शुरू होकर अधिकतम 7.75 परसेंट तक है.

वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5 साल की जमा राशि पर सबसे ज्यादा 7.75 परसेंट ब्याज मिल रहा है. इसी 5 साल के सेगमेंट में सबसे कम 6.75 परसेंट का ब्याज इक्विटास बैंक की तरफ से दिया जा रहा है. गैर-वरिष्ठ लोगों के लिए एफडी पर ब्याज की दर सीनियर सिटीजन से अलग है. आइये जानते हैं कितने साल की एफडी पर कहां मिल रहा है कितना फीसद रिटर्न .

रिटर्न कितना मिलता है

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 1 साल के निवेश पर 6.75 परसेंट ब्याज दे रहा है. अगर इस हिसाब से अपने रिटर्न पर नजर डालें तो 10 हजार रुपये पर 1 साल बाद 10,692 रुपये मिल जायेगा. ज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक 1 एक साल के निवेश पर 6.50 परसेंट ब्याज दे रहा है. आरबीएल बैंक 6.10 परसेंट का ब्याज दे रहा है और 10 हजार का 10,624 रुपये एक साल में मिल रहे हैं. इंडसइंड बैंक 6 परसेंट ब्याज दे रहा है.

Also Read: आकर्षक FD दरें और सुनिश्चित रिटर्न की वजह से फिक्स्ड डिपॉजिट निवेश का आदर्श विकल्प है

इसी तरह 2 साल की एफडी पर नजर डालेंगे तो 2 साल की एफडी पर सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 6.75 परसेंट ब्याज दे रहा है. इंडसइंड बैंक 6.50 फीसद, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक 6.50 परसेंट, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक 6.25 परसेंट, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक 2 साल के निवेश पर 6.25 परसेंट रिटर्न दे रहा है. इसी तरह समय के आधार पर निवेश और उसमें मिलने वाला ब्याज बेहतर है. जो आपके लंबे निवेश में फायदेमंद साबित हो सकता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें