21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल वैश्विक व्यापार सम्मेलन 21 नवंबर से, अंबानी-जिंदल समेत 25 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी के इस साल के बीजीबीएस में हिस्सा लेने की उम्मीद है. संजीव गोयनका, संजीव पुरी, पूर्णेंदु चट्टोपाध्याय, हर्षवर्द्धन नेवटिया और सज्जन जिंदल जैसे उद्योगपति भी सम्मेलन में मौजूद रहेंगे.

पश्चिम बंगाल वैश्विक व्यापार सम्मेलन का आगाज 21 नवंबर (मंगलवार) से होने जा रहा है. इस व्यापार शिखर सम्मेलन में भारत की कई प्रमुख हस्तियों सहित 25 से अधिक देशों के कारोबारी, कॉरपोरेट जगत के दिग्गजों के साथ-साथ राजनीतिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. अधिकारियों ने बंगाल वैश्विक व्यापार सम्मेलन (बीजीबीएस) के सातवें संस्करण की शुरुआत से एक दिन पहले यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि इसमें हिस्सा लेने वाले देशों में अमेरिका, ब्रिटेन, जापान, पोलैंड, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, मलेशिया, बांग्लादेश और फिजी शामिल हैं. भारत की ओर से रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, अंबुजा, नेवटिया और हीरानंदानी समूह के अधिकारियों के इस सम्मेलन में भाग लेने की उम्मीद है. अधिकारियों ने बताया कि दो दिन के बीजीबीएस-2023 में सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों (एमएसएमई), कपड़ा, इंजीनियरिंग, ऊर्जा, परिवहन तथा शहरी बुनियादी ढांचा, रियल एस्टेट, कृषि, पर्यटन और अंतरराष्ट्रीय व्यापार व लॉजिस्टिक्स जैसे क्षेत्रों पर विचार किया जाएगा.

Also Read: नई दिल्ली के ट्रेड फेयर में 24 को मनेगा झारखंड दिवस, लोग टूरिज्म स्टॉल पर सिटी ऑफ फाॅल्स की ले रहे जानकारी

250 से अधिक इंटरनेशनल डेलिगेट्स आएंगे

एक अधिकारी ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी के इस साल के बीजीबीएस में हिस्सा लेने की उम्मीद है. संजीव गोयनका, संजीव पुरी, पूर्णेंदु चट्टोपाध्याय, हर्षवर्द्धन नेवटिया और सज्जन जिंदल जैसे उद्योगपति भी सम्मेलन में मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि विश्व बैंक और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के वरिष्ठ प्रतिनिधियों सहित 250 से अधिक अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों के इसमें हिस्सा लेने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें