Mamata Banerjee Net Worth: आज यानी 5 जनवरी को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपना 71वां जन्मदिन मना रही हैं. ममता बनर्जी को उनके समर्थक प्यार से ‘दीदी’ कहकर बुलाते हैं. वह 20 मई 2011 से लगातार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री हैं और इस पद पर पहुंचने वाली राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री भी हैं. इतने लंबे समय तक सत्ता में रहने के बावजूद ममता बनर्जी हमेशा अपनी सादगी और साधारण जीवनशैली के लिए जानी जाती हैं. यही वजह है कि अक्सर लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि आखिर ममता बनर्जी की कुल संपत्ति कितनी है.
कितनी संपत्ति की मालकिन हैं ममता बनर्जी (Mamata Banerjee Net Worth)
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कुल संपत्ति करीब 15 लाख रुपये है. देश के कई बड़े नेताओं की तुलना में उनकी संपत्ति बेहद कम मानी जाती है. ममता बनर्जी न तो आलीशान बंगले में रहती हैं और न ही महंगी गाड़ियों का इस्तेमाल करती हैं. वह आज भी कोलकाता के कालीघाट इलाके में अपने पुराने, साधारण से घर में रहती हैं और आम तौर पर सूती साड़ी और हवाई चप्पल पहनकर नजर आती हैं.

राजनीतिक सफर
ममता बनर्जी ने साल 1998 में अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (TMC) की स्थापना की थी. वर्तमान में वह पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. कांग्रेस से अलग होकर अपनी पार्टी बनाना और फिर दशकों तक बंगाल की राजनीति में मजबूत पकड़ बनाना उनके राजनीतिक कौशल को दर्शाता है. 2011 में उन्होंने वाम मोर्चा की 34 साल पुरानी सरकार को सत्ता से बाहर कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी.
केंद्रीय मंत्री के रूप में भूमिका
मुख्यमंत्री बनने से पहले ममता बनर्जी भारत सरकार में दो बार रेल मंत्री रह चुकी हैं. इसके अलावा वह कोयला मंत्री और महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री जैसे अहम पदों पर भी काम कर चुकी हैं. रेल मंत्री रहते हुए उन्होंने कई जनहितैषी योजनाओं की शुरुआत की थी.
2026 विधानसभा चुनाव की तैयारी
वर्तमान में ममता बनर्जी 2026 में होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटी हैं. उन्होंने अपनी पार्टी के लिए 215 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है और लगातार राज्यभर में सक्रिय नजर आ रही हैं. राजनीति के अलावा ममता बनर्जी एक लेखिका, कवि और चित्रकार भी हैं. उन्होंने कई किताबें लिखी हैं और पेंटिंग के जरिए भी अपनी रचनात्मकता जाहिर करती रही हैं. सादगी, संघर्ष और मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति ही ममता बनर्जी की असली पहचान मानी जाती है.
ममता बनर्जी की उम्र (Mamata Banerjee Age)
ममता बनर्जी का जन्म 5 जनवरी 1955 को हुआ था. वर्ष 2026 में उनकी उम्र 71 वर्ष है.
ममता बनर्जी के पति का नाम (Mamata Banerjee Husband Name)
ममता बनर्जी अविवाहित हैं. उन्होंने कभी शादी नहीं की.
ममता बनर्जी की राजनीतिक पार्टी (Mamata Banerjee Party)
ममता बनर्जी ने 1998 में अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (TMC) की स्थापना की थी. वर्तमान में वह TMC की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.
ममता बनर्जी की शिक्षा (Mamata Banerjee Education)
स्नातक (BA) – इतिहास में
परास्नातक (MA) – इस्लामिक इतिहास में
बीएड (B.Ed.)
मानद डॉक्टरेट (Honorary Doctorate)
ममता बनर्जी की किताबें (Mamata Banerjee Books)
स्ट्रगल फॉर एग्जिस्टेंस (Struggle for Existence)
मां, माटी, मानुष
राइजिंग बंगाल
उत्सर्गो
सांझेर मायाजाल (अधिकतर किताबें बंगाली और अंग्रेज़ी में हैं)
ममता बनर्जी का इंस्टाग्राम अकाउंट (Mamata Banerjee Instagram)
ममता बनर्जी सोशल मीडिया पर सीमित रूप से सक्रिय रहती हैं.
उनका आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल @mamataofficial है
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

