Vijender Gupta Net Worth: दिल्ली विधानसभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता रोहिणी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक हैं. उन्होंने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत छात्र जीवन में ही शुरू कर दी थी. विजेंद्र गुप्ता अपने राजनीतिक सफर में एक निगम पार्षद से लेकर विधानसभा अध्यक्ष तक का मुकाम हासिल किया है. अभी हाल ही में समाप्त हुए विधानसभा चुनाव के दौरान नामांकन दाखिल करते समय भारत के निर्वाचन आयोग के सामने पेश अपने हलफनामे में अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है. उनके द्वारा भारत के निर्वाचन आयोग में दाखिल चुनावी हलफनामे के अनुसार, नए विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता की कुल संपत्ति 16.10 करोड़ रुपये है. हालांकि, उन पर 98.17 लाख रुपये का कर्ज भी है.
विजेंद्र गुप्ता की आमदनी और नकदी
निर्वाचन आयोग में दाखिल हलफनामे के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2023-24 में विजेंद्र गुप्ता की वार्षिक आय 12.32 लाख रुपये थी, जो पिछले वर्षों में क्रमशः 13.39 लाख रुपये (2022-23) और 14.29 लाख रुपये (2021-22) थी. उनके पास लगभग 97,000 रुपये की नकदी है, जबकि दो बैंक खातों में कुल 15.63 लाख रुपये जमा हैं. इनमें से एक खाते में करीब 14.63 लाख रुपये और दूसरे खाते में एक लाख रुपये जमा है. उनके परिवार के दूसरे सदस्यों (पत्नी शोभा विजेंद्र गुप्ता और बच्चे) के बैंक खातों में कुल 32 लाख रुपये जमा हैं. साथ ही पोस्ट ऑफिस खातों में भी लगभग 32 लाख रुपये जमा हैं.
विजेंद्र गुप्ता का शेयर बाजार में निवेश और बीमा
हिंदी की वेबसाइट नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने शेयर बाजार में 20 लाख रुपये से अधिक का निवेश किया है, जबकि उनकी पत्नी शोभा विजेंद्र गुप्ता का इस क्षेत्र में कोई निवेश नहीं है. दोनों पति-पत्नी के पास संयुक्त रूप से 48 लाख रुपये से अधिक की जीवन बीमा पॉलिसी हैं.
विजेंद्र गुप्ता के पास अचल संपत्ति
विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता और उनकी पत्नी शोभा विजेंद्र गुप्ता के पास कई आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियां हैं. विजेंद्र गुप्ता के नाम पर रोहिणी में 1 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का एक अपार्टमेंट है. साथ ही, उनके पास 6 लाख रुपये का एक दूसरा अपार्टमेंट भी है. उनकी पत्नी शोभा विजेंद्र गुप्ता के नाम पर हरियाणा के सोनीपत में 2 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का एक प्लॉट और 17 लाख रुपये की एक आवासीय संपत्ति है.
Premium Story: शेयर से इनकम पर लगने वाला है तगड़ा टैक्स, बहाना ऐसा कि आप कुछ बोल नहीं पाएंगे
विजेंद्र गुप्ता की व्यावसायिक संपत्ति
विजेंद्र गुप्ता के पास व्यावसायिक संपत्तियों में 50 लाख रुपये से अधिक मूल्य की संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी शोभा विजेंद्र गुप्ता के पास लगभग 4 करोड़ रुपये की व्यावसायिक संपत्ति है. इसके अलावा, दोनों के पास 85 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण भी हैं.
Premium Story: 19 सालों में ₹30 से ₹120 की हुई आम आदमी की थाली, जानें कैसे बढ़ती गई महंगाई
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.