19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Covid-19 महामारी में सक्रिय हैं भांति-भांति के साइबर ठग, ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के ये हैं तरीके

Save to Online Fraud : कोविड-19 महामारी जैसी संकट की घड़ी के दौरान देश में भांति-भांति के साइबर क्रिमिनल, कंप्यूटर हैकर्स, वेबसाइट हैकर्स आदि सक्रिय हैं. वे अपने शिकार को फंसाने के लिए तमाम तोड़-तिकड़म अपनाने से बाज नहीं आते. एकदम आपका करीबी टाइप के बने आपको अपने जाल फंसाने का भरपूर प्रयास करते हैं. अनेक प्रकार के लालच देते हैं. अगर आप उसमें फंस गए, तो फिर उनकी चांदी हो जाएगी और आप कंगाल. ऐसे में, इन साइबर क्रिमिनलों से बचाव के लिए सरकार ने कुछ उपाय जारी किए हैं. आइए, जानते हैं कि इन साइबर बदमाशों से बचने के क्या हैं उपाय...?

Save to Online Fraud : कोविड-19 महामारी जैसी संकट की घड़ी के दौरान देश में भांति-भांति के साइबर क्रिमिनल, कंप्यूटर हैकर्स, वेबसाइट हैकर्स आदि सक्रिय हैं. वे अपने शिकार को फंसाने के लिए तमाम तोड़-तिकड़म अपनाने से बाज नहीं आते. एकदम आपका करीबी टाइप के बने आपको अपने जाल फंसाने का भरपूर प्रयास करते हैं. अनेक प्रकार के लालच देते हैं. अगर आप उसमें फंस गए, तो फिर उनकी चांदी हो जाएगी और आप कंगाल. ऐसे में, इन साइबर क्रिमिनलों से बचाव के लिए सरकार ने कुछ उपाय जारी किए हैं. आइए, जानते हैं कि इन साइबर बदमाशों से बचने के क्या हैं उपाय…?

साइबर बदमाशों से बचने के लिए इन कदमों को एकदम मत उठाइए

  • पब्लिक कंप्‍यूटरों पर पेन ड्राइव या हार्ड ड्राइव जैसे अपने निजी उपकरणों का तो भूलकर भी इस्‍तेमाल मत करें.

  • सोशल नेटवर्किंग साइटों पर दिए गए लिंक और अटैचमेंट फाइल को एकदम मत खोलिए.

  • जब तक बहुत जरूरी न हो, तब तक किसी के साथ अपना पासवर्ड साझा नहीं करें.

  • विश्‍वसनीय स्रोतों से पुष्टि किए बगैर किसी भी चीज को फॉर्वर्ड मत करें.

  • किसी भी सोशल नेटवर्किंग साइट पर फेक प्रोफाइल क्रिएट मत करें.

  • अपने दोस्‍तों की जानकारी नेटवर्किंग साइटों पर पोस्‍ट मत करें.

बचाव के लिए इनका जमकर करें इस्तेमाल

  • मजबूत पासवर्ड बनाएं और समय-समय पर उसे बदलते रहें.

  • सोशल नेटवर्किंग साइटों पर ध्‍यान से प्राइवेसी सेटिंग्‍स के बारे में पढ़ें.

  • जानकारियों को पोस्‍ट करने में सावधान रहें, क्‍योंकि डिजिटल निशानियों को मिटाना कठिन होता है.

  • अपने कंप्‍यूटर सिस्‍टम को निजी इस्‍तेमाल के लिए रखें.

  • अगर आपका अकाउंट हैक या चोरी हो जाए, तो इसकी रिपोर्ट तुरंत सपोर्ट टीम को दें.

  • केवल लाइसेंस्‍ड सॉफ्टवेयर का ही इस्‍तेमाल करें.

  • और ऑपरेटिंग सिस्‍टम अपडेट के लिए अपने कंज्‍यूटर को तैयार रखें.

Also Read: CoVID 19 से बचाव के बहाने आपका खजाना खाली कर डालेंगे साइबर ठग

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel