21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑनलाइन शॉपिंग की पहली पसंद Meesho, क्या बन पाएगा निवेशकों की पसंद?

Meesho IPO: SoftBank-backed ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Meesho अब शेयर बाजार में उतरने जा रहा है और अपने IPO के लिए 105 रुपये -111 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. इस ऑफर के जरिए कंपनी 4,250 करोड़ रुपये की नई शेयर जारी करेगी और बाकी शेयर मौजूदा निवेशक बेचने वाले है. Meesho इस फंड का इस्तेमाल अपने बिजनेस को और बढ़ाने, टेक्नोलॉजी सुधारने और ज्यादा सेलर्स व यूजर्स को जोड़ने में करेने वाला है. भले ही कंपनी फिलहाल घाटे में है, लेकिन इसकी तेजी से बढ़ती यूजर और ऑर्डर ग्रोथ इसे भविष्य में बड़ा प्लेयर बना सकती है. निवेशकों के लिए यह एक दिलचस्प लॉन्ग-टर्म अवसर हो सकता है.

Meesho IPO: SoftBank-backed ई-कॉमर्स कंपनी Meesho जल्द ही शेयर बाजार में दस्तक देने जा रही है. कंपनी ने अपने Initial Public Offering यानी IPO के लिए प्राइस बैंड 105 रुपये से 111 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इस ऑफर में एक तरफ 4,250 करोड़ रुपये की नई इक्विटी जारी होगी, वहीं 10.55 करोड़ शेयरों की बिक्री मौजूदा निवेशकों द्वारा की जाएगी. अगर प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर देखा जाए तो IPO का कुल साइज लगभग 5,421 करोड़ रुपये का बनता है. बुकिंग 3 दिसंबर से शुरू होकर 5 दिसंबर 2025 तक चलेगी और 10 दिसंबर को कंपनी के शेयर लिस्ट होने की उम्मीद है.

Meesho पैसा किस पर खर्च करेगा?

Meesho इस IPO से मिलने वाले फंड को अपने बिजनेस को और मजबूत बनाने में लगाएगा. खासतौर पर टेक्नोलॉजी, डिलीवरी नेटवर्क और ऐप को और बेहतर बनाने पर फोकस रहेगा. साथ ही, कंपनी का लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोग आसानी से ऑनलाइन बिजनेस शुरू कर सकें और नए सेलर्स को एक बड़ा प्लेटफॉर्म मिल सके.

कंपनी अभी मुनाफे में क्यों नहीं है?

भले ही Meesho अभी घाटे में है और इसलिए इसका P/E ratio तय करना मुश्किल है, लेकिन इसके यूजर और ऑर्डर तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले एक साल में Meesho पर खरीदारी करने वालों की संख्या 175 मिलियन से बढ़कर 234 मिलियन तक पहुंच गई है. इससे साफ है कि लोग Meesho पर भरोसा कर रहे हैं और प्लेटफॉर्म की पकड़ मजबूत हो रही है. सेलर्स की संख्या भी बढ़कर 7 लाख से ज्यादा हो गई है, जो बताता है कि छोटे बिजनेस के लिए यह एक बड़ा सहारा बन चुका है.

क्या निवेशकों के लिए अच्छा मौका है?

विशेषज्ञों का मानना है कि भारत में ई-कॉमर्स सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है और Meesho इस ग्रोथ का बड़ा हिस्सा पकड़ने की क्षमता रखता है. हालांकि, निवेशकों को यह भी ध्यान रखना होगा कि अभी कंपनी मुनाफा नहीं कमा रही है. इसलिए निवेश करते समय लॉन्ग टर्म नजरिया रखना ज्यादा समझदारी होगा.

Also Read: क्या कल Sudeep Pharma कर दिखाएगी कमाल? सबकी नजरें लिस्टिंग डे पर!

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Soumya Shahdeo
Soumya Shahdeo
सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएट किया है और वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिज़नेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में कार्यरत हैं. इसके अलावा, वह एक बुक रिव्यूअर भी हैं और नई बुक्स व ऑथर्स को एक्सप्लोर करना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियों से जुड़ना अच्छा लगता है जो लोगों को प्रेरित करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel