22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Upcoming IPO: फ्रैक्टल, अमागी मीडिया, सहजानंद मेडिकल का जल्द आएगा आईपीओ, सेबी ने दी मंजूरी

Upcoming IPO: फ्रैक्टल एनालिटिक्स, अमागी मीडिया लैब्स और सहजानंद मेडिकल टेक्नोलॉजीज को सेबी से आईपीओ की मंजूरी मिल गई है. फ्रैक्टल 4,900 करोड़ रुपये, अमागी 1,020 करोड़ रुपये के ताज़ा शेयर और ओएफएस लाएगी, जबकि सहजानंद का निर्गम पूरी तरह ओएफएस आधारित होगा. तीनों कंपनियों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर प्रस्तावित है. निवेशकों के लिए यह मजबूत आईपीओ लाइनअप नए अवसर लेकर आएगी.

Upcoming IPO: भारतीय पूंजी बाजार में नए निवेश अवसरों की तलाश कर रहे निवेशकों के लिए बड़ी खबर है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित समाधान देने वाली फ्रैक्टल एनालिटिक्स, क्लाउड-आधारित प्रसारण सेवा प्रदाता अमागी मीडिया लैब्स और चिकित्सा उपकरण कंपनी सहजानंद मेडिकल टेक्नोलॉजीज को अपने आगामी आईपीओ के लिए सेबी की अनुमति मिल गई है. सेबी की वेबसाइट पर अपलोड किए गए दस्तावेजों में 17–18 नवंबर की टिप्पणी के बाद यह जानकारी सामने आई.

फ्रैक्टल एनालिटिक्स लाएगी 4,900 करोड़ का आईपीओ

फ्रैक्टल एनालिटिक्स इस सूची की सबसे बड़ी पेशकश लाने जा रही है. कंपनी कुल 4,900 करोड़ रुपये के आईपीओ की तैयारी कर रही है. कंपनी की ओर से 1,279.3 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जिसमें 3,620.7 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल होगी. एआई और डेटा-एनालिटिक्स से जुड़े व्यवसायों में तेजी देखते हुए फ्रैक्टल का आईपीओ निवेशकों के लिए आकर्षक माना जा रहा है.

अमागी मीडिया लैब्स के आईपीओ में शेयर और ओएफएस

क्लाउड-बेस्ड टीवी प्रसारण तकनीक के लिए जानी जाने वाली अमागी मीडिया लैब्स भी जल्द ही बाजार में कदम रखने वाली है. इसके आईपीओ में 1,020 करोड़ रुपये के नए शेयर और 3.41 करोड़ शेयरों का ओएफएस शामिल होगा. कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन और क्लाउड प्लेआउट सेवाओं में वैश्विक उपस्थिति रखने वाली यह कंपनी टेक निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण विकल्प है.

सहजानंद मेडिकल टेक्नोलॉजीज के आईपीओ में ओएफएस

हृदय संबंधी रोगों में उपयोग होने वाले स्टेंट निर्माण में अग्रणी सहजानंद मेडिकल टेक्नोलॉजीज पूरी तरह ओएफएस आधारित आईपीओ लाने जा रही है. इसमें शारदा ट्रस्ट, समारा कैपिटल, कोटक प्री-आईपीओ फंड और एनएचपीएफडीए स्पार्कल होल्डिंग्स अपने शेयर बेचेंगे. कुल 2.76 करोड़ शेयर बिक्री पेशकश के तहत बाजार में आएंगे.

इसे भी पढ़ें: Adani Group Earning: पहली तिमाही में अदाणी ग्रुप की रिकॉर्ड कमाई, एसेट्स में जोरदार बढ़ोतरी

बीएसई और एनएसई पर होगी लिस्टिंग

तीनों कंपनियों ने बीएसई और एनएसई में अपने शेयरों को सूचीबद्ध कराने का प्रस्ताव दिया है. अब मंजूरी मिलने के बाद इनका रोडशो और आगे का प्राइस बैंड तय करने के फेज की शुरुआत होगी.

इसे भी पढ़ें: Gold Rate Decline Today: रुपये की मजबूती से सस्ता हो गया सोना, टूट गए चांदी के भाव

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel