30.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Time Magazine की परोपकारी सूची में भारतीयों की दमदार मौजूदगी, मुकेश अंबानी, अजीम प्रेमजी और निखिल कामत शामिल

Time Magazine Top Donors: टाइम मैगजीन की पहली ‘TIME100 Philanthropy 2025’ सूची में भारतीय हस्तियों ने खास जगह बनाई है. मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, अजीम प्रेमजी और निखिल कामत को परमार्थ और समाज सेवा में उनके योगदान के लिए इस वैश्विक सूची में शामिल किया गया है. इस सूची में भारतीय परोपकार की प्रभावशाली मौजूदगी विश्व मंच पर देश की सामाजिक पहलों की सशक्त पहचान को दर्शाती है, जो प्रेरणादायक और गर्व का विषय है.

Time Magazine Top Donors: प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय पत्रिका टाइम ने अपनी पहली ‘TIME100 Philanthropy 2025’ सूची जारी की है, जिसमें भारतीयों ने दमदार मौजूदगी दर्ज की है. इस सूची में परमार्थ और समाज सेवा के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर प्रभाव डालने वाले 100 लोगों को शामिल किया गया है. इस सूची में भारत से चार प्रमुख हस्तियों को स्थान मिला है, इसमें मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, अजीम प्रेमजी और निखिल कामत शामिल हैं.

अंबानी दंपति की समाजसेवा को वैश्विक मान्यता

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी को इस सूची में शामिल करते हुए टाइम पत्रिका ने उनके रिलायंस फाउंडेशन के जरिए किए गए व्यापक सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की है. 2024 में अंबानी दंपति ने 407 करोड़ रुपये (लगभग 48 मिलियन डॉलर) का दान दिया, जिससे वे न केवल भारत बल्कि वैश्विक स्तर पर भी अग्रणी दानदाताओं में शुमार हो गए.

रिलायंस फाउंडेशन की मुख्य पहल

  • आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को छात्रवृत्तियां
  • महिलाओं को करियर-उन्मुख प्रशिक्षण
  • ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि, जल संरक्षण और स्कूलों के लिए सहायता
  • अस्पतालों का निर्माण व दृष्टिहीनों के लिए सहयोग

अजीम प्रेमजी भारत के सबसे बड़े परोपकारी दानदाता

टाइम पत्रिका ने विप्रो के पूर्व चेयरमैन अजीम प्रेमजी को भारत के सबसे उदार परोपकारी व्यक्तियों में से एक बताया है. प्रेमजी ने 2013 में ‘गिविंग प्लेज’ पर हस्ताक्षर किए और अपनी कंपनी के 29 अरब डॉलर से अधिक के शेयर प्रेमजी फाउंडेशन को दान में दे दिए. यह फाउंडेशन भारत में सार्वजनिक शिक्षा प्रणाली में सुधार के लिए कार्य करता है.

निखिल कामत सबसे युवा ‘गिविंग प्लेज’ हस्ताक्षरकर्ता

जीरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामत को भी TIME100 सूची में स्थान मिला है. वे 2023 में 36 वर्ष की उम्र में ‘गिविंग प्लेज’ पर हस्ताक्षर करने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बन गए. उन्होंने पर्यावरण और शिक्षा से जुड़ी परियोजनाओं में लाखों डॉलर का दान दिया और ‘यंग इंडिया फिलैंथ्रॉपिक प्लेज (YIPP)’ की शुरुआत की. इसके तहत, 45 साल से कम उम्र के भारतीय करोड़पतियों से अपनी संपत्ति का कम से कम 25% दान करने की अपील की गई है.

इसे भी पढ़ें: कार्बाइड से फल पकाया तो सीधे जेल, FSSAI ने राज्यों को दिया निर्देश

विश्व स्तर पर भारतीय परोपकार की गूंज

इस सूची में डेविड बेकहम, वारेन बफे, मेलिंडा गेट्स, ओप्रा विन्फ्रे, माइकल ब्लूमबर्ग, प्रिंस विलियम और जैक मा जैसी हस्तियां भी शामिल हैं. भारतीय हस्तियों की यह उपस्थिति इस बात का प्रमाण है कि भारत का परोपकारी योगदान अब वैश्विक स्तर पर एक मजबूत पहचान बना रहा है.

इसे भी पढ़ें: मुकेश-नीता अंबानी को मिली एक और सफलता, टाइम100 फिलैंथ्रॉपी 2025 की ग्लोबल लिस्ट में शामिल

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel