19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन से आगरा आने वाली जर्मनी की इस फुटवियर कंपनी में 10 हजार लोगों की होगी डाइरेक्ट भर्ती

कोरोना संकट के इस दौर में यूपी के प्रवासी मजदूरों के लिए एक राहत भरी खबर है. जर्मनी की फुटवियर कंपनी कासा ऐवर्ज जिम्ब ने अपना पूरा विनिर्माण परिचालन चीन से भारत लाने की घोषणा की है और उसने दावा किया है कि उसकी कंपनी में तत्काल करीब 10 लोगों को रोजगार मिलेगा.

नयी दिल्ली : कोरोना संकट के इस दौर में यूपी के प्रवासी मजदूरों के लिए एक राहत भरी खबर है. जर्मनी की फुटवियर कंपनी कासा ऐवर्ज जिम्ब ने अपना पूरा विनिर्माण परिचालन चीन से भारत लाने की घोषणा की है और उसने दावा किया है कि उसकी कंपनी में तत्काल करीब 10 लोगों को रोजगार मिलेगा. जर्मनी के इस कंपनी का कहना है कि वह चीन में सालाना करीब 30 लाख जोड़ी जूतों का उत्पादन करती है. अब वह चीन से आगरा आने के लिए उसने घरेलू जूता निर्यातक कंपनी आईआट्रिक इंडस्ट्रीज के साथ समझौता किया है. कंपनी शुरुआत में 110 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. वॉन वैलेक्स ब्रांड नाम से जूते बनाने वाली कासा ऐवर्ज जिम्ब यह कारखाना उत्तर प्रदेश में आगरा में स्थापित होगा.

Also Read: चीन को छोड़ भारत की ओर आ रहीं अमेरिकी कंपनियां, एप्पल भारत में बनायेगी आइफोन एक्सआर

आईआट्रिक इंडस्ट्रीज के साथ मिलकर काम करेगी शुरू : आईआट्रिक इंडस्ट्रीज के निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष जैन ने एक ईमेल के माध्यम से समाचार एजेंसी भाषा से कहा, ‘कई दौर की बातचीत के बाद कासा ऐवर्ज ने अपना पूरा विनिर्माण परिचालन चीन से भारत लाने का निर्णय किया है. कासा ऐवर्ज की चीन में दो विनिर्माण इकाइयां हैं. इन दोनों इकाइयों में सालाना 30 लाख जोड़ी से अधिक जूते तैयार होते हैं. आईआट्रिक इंडस्ट्रीज के पास पहले से कासा ऐवर्ज के वोन वेलेक्स जर्मनी के ‘5 जोन’ ब्रांड के महिला और पुरुषों के सालाना पांच लाख जोड़ी जूते बनाने की क्षमता है. इसके अलावा, कंपनी के पास पांच लाख जोड़ी जूते बनाने की क्षमता वाला एक अलग संयंत्र भी है.

जूते का 80 देशों में है पेटेंट : उन्होंने कहा कि आगरा में जूता बनाने के लिए एक नया प्लांट स्थापित किया जाएगा. इसकी सालाना उत्पादन क्षमता 30 लाख जोड़ी जूतों से अधिक होगी. उत्तर प्रदेश सरकार से सभी अनिवार्य सहयोग मिलने के बाद कंपनी दो साल में इस विनिर्माण क्षमता को प्राप्त कर लेगी. कासा ऐवर्ज का जूता दुनिया के 80 देशों में पेटेंट है.

पैर, घुटना और कम दर्द में राहत पहुंचाता है जूता : कंपनी का दावा है कि उसका यह जूता पैर, घुटने और कमर के दर्द में राहत पहुंचाता है. जोड़ों और मांसपेशियों की सुरक्षा करता है, ताकि भविष्य में कोई परेशानी न हो. कंपनी मधुमेह के मरीजों के लिए भी विशेष फुटवियर भी बनाती है. भारत में यह पिछले साल पेश किया गया, जो अभी देशभर में 500 से अधिक शोरूम और ऑनलाइन उपलब्ध है.

यूपी सरकार के मंत्री ने भरी हामी : कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम (एमएसएमई) उद्योग एवं निर्यात प्रोत्साहन मंत्री चौधरी उदयभान सिंह के हवाले से कहा कि उनके लिए खुशी की बात है कि जर्मनी की कंपनी भारत के आगरा शहर में आ रही है. सरकार हर स्तर पर सहयोग करेगी. कंपनी का दावा है कि इससे 10 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें