ePaper

दो हिस्सों में बंटी Tata Motors, कमर्शियल शेयरों ने दिखाई 27% की रफ्तार

13 Nov, 2025 12:58 pm
विज्ञापन
दो हिस्सों में बंटी Tata Motors, कमर्शियल शेयरों ने दिखाई 27% की रफ्तार

डिमर्जर के बाद टाटा मोटर्स के शेयरों के शेयरों ने पकड़ी रफ्तार.

Tata Motors: टाटा मोटर्स के दो हिस्सों की नई शुरुआत ने शेयर बाजार में जबरदस्त हलचल मचा दी है. कंपनी के कमर्शियल व्हीकल बिजनेस के शेयर शानदार प्रीमियम पर लिस्ट हुए थे, जबकि पैसेंजर व्हीकल यूनिट ने स्थिर शुरुआत की थी. डिमर्जर के बाद अब दोनों कंपनियां अपनी-अपनी दिशा में आगे बढ़ने को तैयार हैं. एक ओर है ईवी और पैसेंजर व्हीकल्स का तेजी से बढ़ता भविष्य, तो दूसरी ओर स्थिर कमाई देने वाला कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट है. अब निवेशकों की नजर इस बात पर टिकी है कि क्या यह बड़ा कदम टाटा मोटर्स को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा या यह शुरुआत किसी नई चुनौती की कहानी बनेगी?

विज्ञापन

Tata Motors: देश की मशहूर ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने कमर्शियल और पैसेंजर व्हीकल बिजनेस को अलग करने के बाद आज एक नया सफर शुरू किया है. बुधवार को टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल बिजनेस के शेयर एनएसई पर 335 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए थे. यह कीमत 260.75 रुपये के डिस्कवरी प्राइस से करीब 28.5% ज्यादा है. हालांकि बाद में शेयर थोड़े फिसले और 330 रुपये पर बंद हुए थे, लेकिन फिर भी दिन का अंत 26.56% की बढ़त के साथ हुआ था. कंपनी की मार्केट वैल्यू पहले दिन ही 1,21,516 करोड़ रुपये तक पहुँच गई थी.

क्यों हुआ टाटा मोटर्स का डिमर्जर?

टाटा मोटर्स ने अपने कमर्शियल और पैसेंजर व्हीकल कारोबार को अलग करने का फैसला इसलिए लिया है ताकि दोनों सेक्टर अपने-अपने हिसाब से तेजी से बढ़ सकें. कंपनी ने कहा कि यह कदम बिजनेस फोकस बढ़ाने और भविष्य के अवसरों का बेहतर फायदा उठाने के लिए जरूरी था. अब दोनों बिजनेस यूनिट्स अलग-अलग लिस्टेड कंपनियों के तौर पर काम करने वाली है.

किसे मिला फायदा?

जिन निवेशकों ने 14 अक्टूबर तक टाटा मोटर्स के शेयर खरीदे थे. उन्हें डिमर्जर के बाद दोनों कंपनियों टाटा मोटर्स (कमर्शियल व्हीकल्स) और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स (TMPVL) के शेयर मिले हैं. यह डिमर्जर 1 अक्टूबर से प्रभावी हो चुका है.

ALSO READ: Britannia: वरुण बेरी ने छोड़ी CEO की कुर्सी, अब कौन संभालेगा कमान?

अब आगे क्या उम्मीद है?

डिमर्जर के बाद अब टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के शेयर 402.30 रुपये पर बंद हुए थे, जो अक्टूबर से अब तक 0.5% की मामूली बढ़त दिखा रहे हैं. मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस कदम से कंपनी का ईवी और पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट तेजी से बढ़ेगा, जबकि कमर्शियल व्हीकल बिजनेस स्थिर कमाई बनाए रखने वाला है.

निवेशकों के लिए क्या मायने रखता है यह कदम?

विशेषज्ञों का कहना है कि अब निवेशक दोनों कंपनियों की अलग-अलग ताकत और प्रदर्शन को देखकर निवेश का निर्णय ले सकते है. इससे टाटा मोटर्स के शेयरधारकों को स्पष्टता और बेहतर वैल्यू मिलने की उम्मीद है.

ALSO READ: Emmvee Photovoltaic Power IPO: बाजार में सन्नाटा, सब्सक्रिप्शन अभी भी 12%

विज्ञापन
Soumya Shahdeo

लेखक के बारे में

By Soumya Shahdeo

सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया है और वह इस समय प्रभात खबर डिजिटल के बिजनेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में काम कर रही हैं. वह ज़्यादातर पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें लिखती हैं, जैसे बचत, निवेश, बैंकिंग, लोन और आम लोगों से जुड़े पैसे के फैसलों के बारे में. इसके अलावा, वह बुक रिव्यू भी करती हैं और नई किताबों व लेखकों को पढ़ना-समझना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियाँ पसंद हैं जो लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें