Tata Capital IPO: भारत की बड़ी वित्तीय सेवा कंपनी टाटा कैपिटल लिमिटेड (Tata Capital Ltd.) का लंबे समय से इंतजार किया गया आईपीओ(IPO) आज से निवेश के लिए खुल गया है. यह साल 2025 का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ(IPO) माना जा रहा है और बाजार में इसे लेकर पहले से उत्सुकता बनी हुई है. हालांकि, अनलिस्टेड शेयरो की मांग को लेकर निवेशकों का रुझान थोड़ा सावधानी भरा नजर आ रहा है. कंपनी की मजबूत साख और टाटा समूह से जुड़ाव के बावजूद, ग्रे मार्केट में इसके शेयरों की कीमतों में भारी गिरावट देखी गई है. यह गिरावट निवेशकों के बीच मिले-जुले संकेत दे रही है . कुछ इसे सस्ते दाम पर खरीदने का अवसर मान रहे है. जबकि अन्य निवेशक इसे सतर्कता का संकेत समझ रहे हैं.
ग्रे मार्केट में आई भारी गिरावट
InvestorGain के आंकड़ों के अनुसार, टाटा कैपिटल का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) अब केवल 24 रुपये से 36 रुपये प्रति शेयर रह गया है. पिछले सप्ताह जब कंपनी ने अपना प्राइस बैंड घोषित नहीं किया था, तब यही जीएमपी (GMP) 735 रुपये से 1,125 रुपये प्रति शेयर तक था. कंपनी ने अब अपने शेयर की कीमत 310 रुपये से 326 रुपये प्रति शेयर तय की है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह “डिस्काउंट प्राइसिंग (DISCOUNT PRICING)” निवेशकों को लिस्टिंग के दिन लाभ का मौका दे सकती है, लेकिन आगे कंपनी के प्रदर्शन पर ही भरोसा टिका रहेगा.
जीएमपी संकेत है, गारंटी नहीं
ग्रे मार्केट प्रीमियम यह बताता है कि निवेशक अनौपचारिक बाजार में आईपीओ (IPO) के लिए कितना भुगतान करने को तैयार हैं. हालांकि, यह लिस्टिंग डे पर होने वाले वास्तविक लाभ की गारंटी नहीं देता है. यह दर बाजार की भावना के साथ तेजी से बदल सकती है.
IPO में ध्यान देने योग्य बातें
- सब्सक्रिप्शन मोमेंटम : क्यूआईबी (QIB) और रिटेल निवेशकों का रुझान बाजार की धारणा तय करेगा
- अलॉटमेंट ट्रेंड : यह बड़ा इश्यू है, इसलिए सभी को शेयर मिलना संभव नहीं होगा.
- लिस्टिंग प्राइस बनाम जीएमपी : शेयर की शुरुआती कीमत जीएमपी के अनुरूप रहती है या नहीं, यह अहम रहेगा.
- पोस्ट-लिस्टिंग परफॉर्मेंस : कंपनी की कमाई और विकास पर निवेशकों का भरोसा निर्भर करेगा.
आईपीओ के प्रमुख बातें
टाटा कैपिटल इस आईपीओ के जरिए लगभग 15,512 करोड़ रुपये जुटाएगी, जिससे कंपनी का मूल्यांकन करीब 1.4 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचेगा. यह टाटा समूह का लगभग दो साल बाद आने वाला पहला आईपीओ है. कंपनी 47.58 करोड़ शेयर 310 रुपये –326 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पेश कर रही है. एक लॉट में 46 शेयर होंगे, यानी न्यूनतम निवेश राशि 14,996 रुपये तय की गई है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

