19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मचारियों को गिफ्ट में फ्लैट और गाड़ी देने वाले सावजी ढोलकिया ने मुंबई में खरीदे महंगे बंगलो, जानिए खासियत

एस्सार ग्रुप की कंपनी आर्के होल्डिंग्स लिमिटेड ने यह संपत्ति सावजी ढोलकिया की कंपनी हरि कृष्णा एक्सपोर्ट्स को बेची है.

मुंबई : आपने कर्मचारियों को दिवाली के मौके पर गिफ्ट में फ्लैट और गाड़ी देने वाले सूरत के मशहूर हीरा व्यापारी सावजी ढोलकिया उर्फ सावजी ढोलकिया का नाम तो सुना होगा. वे अपनी दरियादिली की वजह से देश-दुनिया में नाम बटोर चुके हैं, लेकिन एक बार फिर सावजी ढोलकिया समाचारों की सुर्खियों में शुमार हैं. इस बार वे कर्मचारियों को गिफ्ट देने की वजह से नहीं, बल्कि देश की औद्योगिक राजधानी मुंबई के सबसे महंगे इलाके वर्ली सी फेस में आलीशान बिल्डिंग खरीदने की वजह से चर्चा में हैं.

वर्ली सी फेस में खरीदी आलीशान बंगलो

मीडिया की खबरों के अनुसार, सूरत के हीरा कारोबारी सावजी ढोलकिया ने मुंबई के आलीशान वर्ली सी फेस इलाके में एक 6 मंजिला इमारत खरीदी है. इस आलीशान इमारत की कीमत करीब 185 करोड़ रुपये बताई जा रही है. एस्सार ग्रुप की कंपनी आर्के होल्डिंग्स लिमिटेड ने यह संपत्ति सावजी ढोलकिया की कंपनी हरि कृष्णा एक्सपोर्ट्स को बेची है. इसकी रजिस्ट्री बीती 30 जुलाई 2021 को कराई गई है.

जानिए क्या है बंगलो की खासियत

मीडिया की खबरों के अनुसार, मुंबई के वर्ली सी फेस इलाके में करीब 19,886 स्क्वॉयर फीट पर बने इस बंगलो को ‘पन्हर बंगलो’ के नाम से जाना जाता है. इस बंगले में बेसमेंट, ग्राउंड के अतिरिक्त 6 मंजिला इमारत बनी हुई है. यह बंगला समुद्र के किनारे स्थित है.

दो हिस्से में कराई गई बंगलो की रजिस्ट्री

मीडिया की खबर के अनुसार, सावजी ढोलकिया ने इस बंगलो की रजिस्ट्री दो हिस्से में कराई है. इसका पहला हिस्सा 1349 स्क्वॉयर फीट है, जिसे 47 करोड़ रुपये में खरीदा गया है. हालांकि, इसका मार्केट वैल्यू 51.45 करोड़ रुपये है. बंगलो के इस हिस्से की रजिस्ट्री के लिए 5 फीसदी स्टांप ड्यूटी के तौर पर 2.57 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. इसके अलावा, दूसरे हिस्से के आवासीय परिसर को 138 करोड़ रुपये में खरीदा गया है. इसके लिए 6.91 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी दी गई है.

Also Read: दीपावली पर सावजी ढोलकिया की दरियादिली, कर्मचारियों को गिफ्ट में दी 600 कार, नरेंद्र मोदी ने की तारीफ

कर्मचारियों को महंगे गिफ्ट देने के लिए जाने जाते हैं ढोलकिया

बता दें कि सावजी ढोलकिया अपने कर्मचारियों को फ्लैट, कार और ज्वेलरी गिफ्ट करने के लिए जाने जाते हैं. वर्ष 2018 में उन्होंने अपने करीब 600 कर्मचारियों को गिफ्ट में कार दिया है. घनश्याम भाई धनजी भाई ढोलकिया के अनुसार, उनका यह बंगलो उनके संयुक्त परिवार के लिए है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें