21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निवेशकों की दौड़ Sudeep Pharma की ओर, Day 2 पर उत्साह चरम पर

Sudeep Pharma IPO Day 2: Sudeep Pharma का 895 करोड़ रुपये का IPO निवेशकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है और पहले ही दिन इसे 1.42 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है. ग्रे मार्केट में भी इसका प्रीमियम लगभग 20% तक बढ़ गया है, जिससे इसकी लिस्टिंग पर अच्छी बढ़त की उम्मीद बनती है. कंपनी दवाइयों, फूड और न्यूट्रिशन में इस्तेमाल होने वाले खास सामग्री बनाती है और दुनिया की बड़ी मार्केट्स में सप्लाई करती है. मजबूत फाइनेंशियल्स और बढ़ती डिमांड को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस इसे लॉन्ग टर्म के लिए एक प्रॉमिसिंग निवेश मान रहे हैं, खासकर उन निवेशकों के लिए जो भविष्य में बेहतर रिटर्न चाहते हैं.

Sudeep Pharma IPO Day 2: Sudeep Pharma का 895 करोड़ रुपये का IPO इन दिनों चर्चा में है और इसकी बिडिंग का दूसरा दिन चल रहा है. पहले ही दिन इस इश्यू को जोरदार रिस्पॉन्स मिला था. कुल शेयरों के मुकाबले 1.42 गुना ज्यादा बिड्स आ गईं है. इसका मतलब है कि निवेशकों की अलग ही उत्सुकता देखने को मिल रही है. वहीं ग्रे मार्केट में भी इसका प्रीमियम बढ़कर करीब 20% तक पहुंच गया है, जो बताता है कि लिस्टिंग के समय शेयर दाम बढ़कर लगभग 714 रुपये के आसपास रह सकता है, जबकि इश्यू प्राइस 593 रुपये तक है.

किसने कितना भरोसा दिखाया?

Retail निवेशकों ने इसमें सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखाई है. उनके हिस्से वाले शेयर 1.50 गुना सब्सक्राइब हो गए है. Non-Institutional Investors यानी HNI निवेशकों ने तो इससे भी ज्यादा, 3 गुना तक बिड लगाए है. QIB यानी बड़ी संस्थाएं अभी थोड़ी धीरे चल रही हैं, लेकिन ये आमतौर पर आखिरी दिन जोर लगाती हैं. इसलिए वहां भी मजबूत रिस्पॉन्स की उम्मीद है.

Also Read: शादी में कितनी कैश राशि ले सकते हैं? यह नियम नहीं जानते तो भारी नुकसान हो सकता है

कंपनी आखिर करती क्या है?

Sudeep Pharma एक टेक्नोलॉजी-ड्रिवन कंपनी है जो दवाइयों, फूड और न्यूट्रिशन इंडस्ट्री में इस्तेमाल होने वाले खास तरह के सामग्री बनाती है. ये दुनिया के सबसे बड़े food-grade iron phosphate प्रोड्यूसर्स में से एक है, जो बेबी फ़ूड और क्लिनिकल न्यूट्रिशन में काम आता है. कंपनी के प्रोडक्ट्स अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका और एशिया-पैसिफिक जैसे कई देशों में भेजे जाते हैं. साथ ही इनके पास USFDA का अप्रूवल भी है, जो ग्लोबल बिजनेस में बड़ा फायदा देता है.

क्या यह लॉन्ग टर्म में फायदेमंद हो सकता है?

कंपनी के फाइनेंशियल्स भी मजबूत दिख रहे हैं. पिछले कुछ सालों से इसके मुनाफे में अच्छी बढ़त देखने को मिली है. भारत में दवाइयों और न्यूट्रिशन उत्पादों की मांग लगातार बढ़ रही है, ऐसे में Sudeep Pharma को आगे काफी मौके मिल सकते हैं. कई ब्रोकरेज हाउस भी इसे लंबे समय के लिए अच्छा निवेश मान रहे हैं. कुल मिलाकर यह IPO उन निवेशकों के लिए आकर्षक माना जा रहा है जो धैर्य रखते हैं और फ्यूचर ग्रोथ चाहते हैं.

Also Read: बूम इन रियल इस्टेट, प्रेस्टीज समेत 28 लिस्टेड कंपनियों ने बेचा 92,500 करोड़ रुपए का प्रॉपर्टी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Soumya Shahdeo
Soumya Shahdeo
सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएट किया है और वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिज़नेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में कार्यरत हैं. इसके अलावा, वह एक बुक रिव्यूअर भी हैं और नई बुक्स व ऑथर्स को एक्सप्लोर करना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियों से जुड़ना अच्छा लगता है जो लोगों को प्रेरित करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel