21.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Success Story: भारत का सबसे कम उम्र का CEO, 9 साल में ऐप बनाया, 13 में कंपनी खोली, अब YouTuber भी

Success Story: आदित्यन सिर्फ डेवलपर ही नहीं, एक YouTuber भी हैं. उनका चैनल A Craze टेक्नोलॉजी, गेमिंग, ऐप डेवेलपमेंट और वेब डिज़ाइन पर आधारित है. वह यहाँ खुद का ज्ञान शेयर करते हैं, और आने वाले समय में एंड्रॉयड ऐप डेवलपमेंट पर ऑनलाइन कोर्स भी लाने वाले हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Success Story: केरल के तिरुवल्ला में जन्मे आदित्यन राजेश आज भारत के सबसे कम उम्र के सीईओ माने जाते हैं. जब बच्चे स्कूल की होमवर्क और गेम्स में व्यस्त रहते हैं, आदित्यन ने 9 साल की उम्र में एक एंड्रॉयड ऐप बना डाली. और यही नहीं, 13 साल की उम्र में उन्होंने अपनी खुद की IT कंपनी Trinet Solutions की शुरुआत कर दी.

दुबई में बस गया ये छोटा ‘टेक जीनियस’

जब आदित्यन केवल 5 साल के थे, तब उनका परिवार दुबई शिफ्ट हो गया. वहीं से उनकी तकनीकी यात्रा शुरू हुई. उनके पिता ने उन्हें पहली बार BBC Typing वेबसाइट दिखाई . वहीं से उन्हें टाइपिंग और कंप्यूटर की दुनिया में दिलचस्पी जगी. “मैंने 5 साल की उम्र में कंप्यूटर इस्तेमाल करना शुरू किया. ज़्यादा दोस्त नहीं थे, तो मैं ज़्यादातर समय YouTube पर टाइपिंग गेम्स और स्पेलिंग बी खेलता था,” – आदित्यन ने एक इंटरव्यू में कहा.

अकेलेपन से शुरू हुआ टेक्नोलॉजी का प्यार

कम उम्र में ज़्यादा दोस्त न होने के कारण आदित्यन का ज़्यादातर समय लैपटॉप और इंटरनेट पर बीतता था. यहीं से उन्हें कोडिंग और डिज़ाइन में दिलचस्पी बढ़ी. 6 साल की उम्र से उन्होंने HTML, CSS जैसी बेसिक कोडिंग भाषाएं सीखनी शुरू कर दी थी.

YouTube चैनल से सीखा और सिखाया

आदित्यन सिर्फ डेवलपर ही नहीं, एक YouTuber भी हैं. उनका चैनल A Craze टेक्नोलॉजी, गेमिंग, ऐप डेवेलपमेंट और वेब डिज़ाइन पर आधारित है. वह यहाँ खुद का ज्ञान शेयर करते हैं, और आने वाले समय में एंड्रॉयड ऐप डेवलपमेंट पर ऑनलाइन कोर्स भी लाने वाले हैं. उनकी छोटी बहन भी इस चैनल में उनका हाथ बँटाती हैं – वो वीडियो शूट करने में मदद करती हैं.

दोस्त भी बने बिज़नेस पार्टनर

आज आदित्यन अपने तीन स्कूल फ्रेंड्स के साथ मिलकर Trinet Solutions चला रहे हैं. अभी तक उन्होंने 12 से ज़्यादा क्लाइंट्स के लिए वेबसाइट्स और ऐप्स बनाए हैं. हालांकि अभी उनकी कंपनी औपचारिक रूप से रजिस्टर्ड नहीं है, लेकिन उनका सपना है कि इसे ग्लोबल ब्रांड बनाया जाए और iOS ऐप्स भी तैयार किए जाएं. इतना ही नहीं, आदित्यन अपनी स्कूल के लिए एक क्लास मैनेजमेंट ऐप भी बना रहे हैं, ताकि टीचर्स की मेहनत और भी आसान हो सके. अपने क्लासमेट्स को टेक्निकल प्रोजेक्ट्स में सपोर्ट देना भी उनकी आदत बन चुकी है.

Also Read: महंगाई से थोड़ी राहत, सब्जियां आलू हुए सस्ते, प्याज ने भी छोड़ी तीखी चाल

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel