16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Stock Market: भारतीय बाजारों में सतर्क शुरुआत, फेडरल रिजर्व के फैसले से बढ़ी बेचैनी

Stock Market : भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को सतर्क रुख के साथ खुले. निफ्टी 50 और सेंसेक्स में मामूली बढ़त रही. निवेशक इंडो-अमेरिका व्यापार वार्ता और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. सेक्टोरल प्रदर्शन मिश्रित, एशियाई बाजारों में ज्यादातर तेजी.

Stock Market :मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ खुले, लेकिन निवेशकों का रुख सतर्क रहा. इंडो-अमेरिका व्यापार वार्ता की बहाली और इस सप्ताह आने वाले अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत फैसले ने बाजार को “वेट एंड वॉच” मोड में डाल दिया.

शुरुआती कारोबार का हाल

कारोबार की शुरुआत में निफ्टी 50 सूचकांक 25,073.60 पर रहा, जो 4.40 अंकों यानी 0.02 प्रतिशत ऊपर था. वहीं, बीएसई सेंसेक्स 81,851.84 पर खुला और इसमें 66.10 अंकों यानी 0.08 प्रतिशत की मामूली बढ़त दर्ज की गई.

निवेशकों में सतर्कता

बाजार विशेषज्ञ अजय बग्गा ने कहा कि “भारतीय बाजारों की नजर अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधिमंडल पर है, जो सोमवार रात भारत पहुंचा. यह वार्ता इंडो-अमेरिका व्यापार संबंधों के लिए अहम मानी जा रही है. हालांकि भारतीय स्टॉक फ्यूचर्स पर इसका कोई खास असर नहीं दिखा.”
उन्होंने आगे कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व का दर कटौती का फैसला भी भारतीय बाजारों की चाल तय करेगा. “फेड के बड़े फैसले से पहले बाजार अक्सर अस्थिर होते हैं. आज और कल भारतीय बाजार में भी यही स्थिति दिख सकती है.”

सेक्टोरल इंडेक्स का प्रदर्शन

एनएसई के सेक्टोरल इंडेक्स मिलाजुला प्रदर्शन कर रहे थे. निफ्टी ऑटो 0.33 प्रतिशत, निफ्टी एफएमसीजी 0.15 प्रतिशत, निफ्टी मीडिया 0.42 प्रतिशत, निफ्टी आईटी 0.17 प्रतिशत और निफ्टी फार्मा 0.19 प्रतिशत की बढ़त में रहे. केवल निफ्टी प्राइवेट बैंक लाल निशान पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 100 में 0.06 प्रतिशत, निफ्टी मिडकैप 100 में 0.16 प्रतिशत और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.28 प्रतिशत की तेजी देखी गई. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सकारात्मक माहौल देखने को मिला. अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता को लेकर उम्मीद बढ़ी है. व्हाइट हाउस ने स्पेन के मैड्रिड में हुई चौथे दौर की वार्ता को सफल बताया. इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच शुक्रवार को होने वाली फोन कॉल से टैरिफ तनाव में राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है.

घरेलू आर्थिक संकेतक

आशिका इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने बताया कि घरेलू स्तर पर थोक मूल्य सूचकांक (WPI) में अगस्त 2025 में सालाना आधार पर 0.52 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि बाजार अनुमान 0.30 प्रतिशत का था. जुलाई में यह आंकड़ा 0.58 प्रतिशत की गिरावट पर था.

एशियाई बाजारों का हाल

अन्य एशियाई बाजारों में ज्यादातर तेजी रही. जापान का निक्केई 0.52 प्रतिशत चढ़ा, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.22 प्रतिशत मजबूत हुआ, हांगकांग का हैंगसेंग 0.17 प्रतिशत बढ़ा और ताइवान का वेटेड इंडेक्स 0.92 प्रतिशत की बढ़त में रहा. हालांकि सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स 0.09 प्रतिशत की मामूली गिरावट में रहा.

Also Read: UPI में बड़ा बदलाव, अब रोजाना 10 लाख तक का ट्रांजैक्शन, Collect फीचर 1 अक्टूबर से बंद

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel