26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिकवाली के दबाव में लगातार तीसरे दिन गिरा शेयर बाजार, 636 अंक टूटा सेंसेक्स

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 636 अंक लुढ़ककर 80,737 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 174 अंक टूटकर 24,542 पर आ गया. अदाणी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गई, जबकि विदेशी निवेशकों ने 2,589 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वैश्विक अनिश्चितता और कमजोर संकेतों के कारण बाजार पर दबाव रहा. सिर्फ महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर फायदे में रहा. एशियाई और यूरोपीय बाजारों से भी मिलेजुले संकेत मिले.

Stock Market: बिकवाली के दबाव में मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली. बीएसई सेंसेक्स 636.24 अंक यानी 0.78% टूटकर 80,737.51 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 798.66 अंक तक नीचे चला गया था. वहीं, निफ्टी 174.10 अंक यानी 0.70% गिरकर 24,542.50 पर बंद हुआ.

अदाणी समूह समेत कई प्रमुख शेयर गिरे

सेंसेक्स में शामिल 30 में से अधिकांश कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गई. अदाणी पोर्ट्स में 2.42% की गिरावट रही. इसके अलावा बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, मारुति, टीसीएस और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर भी नुकसान में रहे. सिर्फ महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर लाभ में बंद हुआ. अदाणी समूह की सभी 10 सूचीबद्ध कंपनियों में गिरावट दर्ज की गई, जिससे समूह की बाजार पूंजी पर असर पड़ा.

एफआईआई की भारी बिकवाली

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 2,589.47 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. रेलिगेयर ब्रोकिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजित मिश्रा ने कहा कि विदेशी फंडों की लगातार निकासी, वैश्विक अनिश्चितता और व्यापार समझौतों को लेकर असमंजस की स्थिति से बाजार पर दबाव बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें: भारत-रूस के आगे चीन-पाकिस्तान फेल, 10 महीने की हाई पर क्रूड ऑयल का आयात

वैश्विक बाजारों से भी मिले नकारात्मक संकेत

एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में रहे, जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा. दक्षिण कोरिया का बाजार अवकाश के कारण बंद रहा. यूरोपीय बाजारों में भी दोपहर के कारोबार में कमजोरी देखी गई. हालांकि, सोमवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी दर्ज की गई थी. वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.28% बढ़कर 64.81 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई, जो ऊर्जा शेयरों पर आंशिक दबाव का कारण बन सकता है.

इसे भी पढ़ें: अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में फिर गिरावट, ईरान से कारोबार की जांच बनी बड़ी वजह

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel