24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

भारतीय शेयर बाजार उठा-पटक के बीच तेजी के साथ बंद, सेंसेक्स 268 अंक चढ़ा, निफ्टी 21,927 के पार

Share Market Closing Bell: आज क्लोजिंग बेल तक सेंसेक्स 0.37 प्रतिशत यानी 268.78 अंकों की तेजी के साथ 72,091.61 पर था. जबकि, निफ्टी 0.40 प्रतिशत यानी 87.90 अंकों की तेजी के साथ 21,927.35 पर बंद हुआ.

Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार में पूरे दिन उठा-पटक का दौर जारी रहा. हालांकि, दोपहर एक बजे के बाद, बाजार ने तेजी का रूख कायम किया जो बाजार बंद होने तक जारी रहा. क्लोजिंग बेल तक सेंसेक्स 0.37 प्रतिशत यानी 268.78 अंकों की तेजी के साथ 72,091.61 पर था. जबकि, निफ्टी 0.40 प्रतिशत यानी 87.90 अंकों की तेजी के साथ 21,927.35 पर बंद हुआ.

  • निफ्टी पर महिंद्रा एंड महिंद्रा, बीपीसीएल, पॉवर ग्रिड, ओएनजीसी, एनटीपीसी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, कोल इंडिया, एचडीएफसी बैंक और एशियन पेंट्स के शेयर टॉप गेनर्स की श्रेणी में शामिल हुए.

  • एक्सिस बैंक, आईटीसी, अपोलो हॉस्पिटल, हिन्दुस्तान यूनिलिवर, ब्रिटानिया और नेस्ले इंडिया के शेयर टॉप लूजर में शामिल हुए.

  • आज बाजार में पीएसयू बैंक और ऑयल एंड गैस से जुड़ी कंपनियों में खास तेजी देखने को मिली.

Also Read: Share Market: भारतीय शेयर बाजार में बढ़ा विदेशी निवेशकों का भरोसा, सितंबर-दिसंबर तक 13% बढ़ा निवेश
Undefined
भारतीय शेयर बाजार उठा-पटक के बीच तेजी के साथ बंद, सेंसेक्स 268 अंक चढ़ा, निफ्टी 21,927 के पार 2

क्या रहा सेक्टरों का हाल

बाजार में उठा पटक के बीच निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ्टी के ज्यादातर इंडेक्स में हरियाली देखने को मिली. निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 3.19 प्रतिशत यानी 221 अंक उछलकर 7,155.15 पर पहुंच गया. वहीं, ऑटो इंडेक्स 1.36 प्रतिशत यानी 267 अंक चढ़कर 19,983.9 पर पहुंच गया. इसके अलावा निफ्टी पर रियलिटी, बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, आईटी, मेटल के साथ ऑयल एंड गैस में तेजी देखने को मिली. जबकि, एफएमसीजी, फॉर्मा और हेल्थकेयर इंडेक्स में नुकसान देखने को मिला.

“INDEX NAME ““LAST ““CHNG ““%CHNG ““P/E ““P/B ““DIV YIELD ” “NIFTY 50”“21910.75″“-““0.32”“22.59”“3.83”“1.24” “NIFTY NEXT 50”“58185.90″“-““0.89”“25.04”“4.63”“1.30” “NIFTY 100”“22405.55″“-““0.41”“23.20”“3.98”“1.23” “NIFTY 200”“12124.80″“-““0.51”“23.48”“3.96”“1.16” “NIFTY 500”“20037.00″“-““0.58”“24.16”“4.00”“1.13” “NIFTY MIDCAP 50”“13914.40″“-““1.00”“21.15”“3.74”“1.05” “NIFTY MIDCAP 100”“48821.90″“-““1.01”“25.10”“3.87”“0.84” “NIFTY SMALLCAP 100”“16105.20″“-““1.32”“28.85”“3.92”“0.80” “INDIA VIX”“15.23”“-““-1.36”“-““-““-” “NIFTY MIDCAP 150”“17941.80″“-““0.94”“26.87”“4.22”“0.85” “NIFTY SMALLCAP 50”“7519.50″“-““1.41”“28.95”“3.81”“0.88” “NIFTY SMALLCAP 250”“15002.05″“-““1.17”“27.93”“3.83”“0.85” “NIFTY MIDSMALLCAP 400”“16927.20″“-““1.02”“27.24”“4.07”“0.85” “NIFTY500 MULTICAP 50:25:25”“13887.70″“-““0.74”“25.16”“4.00”“1.04” “NIFTY LARGEMIDCAP 250”“13833.45″“-““0.68”“24.92”“4.10”“1.04” “NIFTY MIDCAP SELECT”“10901.00″“-““1.27”“19.42”“4.14”“0.92” “NIFTY TOTAL MARKET”“11272.40″“-““0.60”“24.30”“3.96”“1.11” “NIFTY MICROCAP 250”“20257.75″“-““1.17”“28.68”“3.15”“0.62”

कैसा था सुबह का बाजार

आज सुबह घरेलू बाजार शुरुआती कारोबार में सकारात्मक रुख के साथ खुले. बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स 115.89 अंक या 0.16 प्रतिशत बढ़कर 71,938.72 अंक पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 36.90 अंक या 0.17 प्रतिशत चढ़कर 21,876.95 अंक पर रहा. सेंसेक्स की कपंनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, टाटा स्टील, विप्रो और इंफोसिस के शेयर लाभ में रहे जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा मारुति सुजुकी के शेयरों में मामूली गिरावट आई. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 3,929.60 करोड़ रुपये के शेयर की शुद्ध बिक्री की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें