16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

20 साल SIP की… और फिर भी पैसे कम पड़ जाएंगे? सच जानकर चौंक जाएंगे !

Step-Up SIP: साधारण SIP दिखने में तो करोड़ों दिला देती है, पर महंगाई उसके असली असर को आधा कर देती है. 20 साल बाद मिलने वाला 1 करोड़ भी आज के 30–35 लाख जितना ही रहता है. इसलिए Step-Up SIP अपनाकर हर साल निवेश बढ़ाना ही भविष्य को सुरक्षित बनाता है.

Step-Up SIP: मान लीजिए आप रोज मेहनत करते हैं, सैलरी बढ़ने का इंतजार करते हैं और सोचते हैं कि हर महीने 10 हजार रुपये की SIP डालकर एक दिन करोड़पति बन जाएंगे. आप सपना देख रहे हैं, अच्छा है. लेकिन वही सपना महंगाई आकर ऐसे तोड़ देती है, जैसे बच्चे की बनाई रेत की मीनार पर लहरें टूट पड़ें.

कागज पर सब परफेक्ट दिखता है जैसे 20 साल की SIP, 12 फीसदी रिटर्न और आखिर में 1 करोड़ रुपये. पर असली दुनिया में महंगाई कहती है, भाई साहब ! ये तो मेरी जेब खर्च जैसी रकम है. और यहीं से कहानी दिलचस्प होती है. क्योंकि समाधान भी मौजूद है. ऐसा तरीका जो आपकी SIP को सिर्फ बड़ा नहीं करता, उसे ताकतवर बनाता है. से और यहां शुरुआत होती है Step-Up SIP की असली कहानी.

Step-Up SIP: वही SIP, पर लेटेस्ट वर्जन

इसमें आप हर साल अपनी SIP को बढ़ाते हैं. बस 10 हजार रुपये पर अटके नहीं रहते.

  • पहला साल: 10,000 रुपये
  • दूसरा साल: 11,500 रुपये
  • तीसरा साल: 13,225 रुपये
  • और इसी तरह हर साल 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी.

अब देखते हैं इसका नतीजा. 20 साल बाद आपका फंड एक करोड़ नहीं, पूरे 3 करोड़ के आस-पास पहुंच सकता है. महंगाई निकाल दीजिए, फिर भी आज की तारीख में करीब 1 करोड़ की वैल्यू बची रहेगी. यानी इस बार सिर्फ रकम बड़ी नहीं है, ताकत भी असली करोड़ों वाली है.

Step-Up SIP बेहतर क्यों?

Step-Up SIP क्यों और कैसे गेम बदल देती है, इसे आसान भाषा में समझिए. Step-Up SIP इसलिए गेम चेंजर साबित होती है क्योंकि जैसे-जैसे आप हर साल अपना निवेश बढ़ाते हैं, कंपाउंडिंग की रफ्तार कई गुना तेज हो जाती है. जब हमारी सैलरी बढ़ती है तो यह पूरी तरह मान के चलते है कि SIP भी उसी हिसाब से बढ़े, वरना निवेश हमेशा आय से पीछे रह जाएगा.

महंगाई को हराने का सबसे आसान और प्रभावी तरीका यही है कि हर साल खर्च बढ़ने से पहले निवेश बढ़ा दिया जाए, ताकि आपकी रकम असली वैल्यू बनाए रख सके. और सबसे अहम बात यह कि भविष्य के बड़े लक्ष्य जैसे रिटायरमेंट, बच्चों की पढ़ाई, घर, गाड़ी. इन सबको पूरा करने के लिए सिर्फ कागज पर दिखने वाला करोड़ नहीं, बल्कि मजबूत और बढ़ता हुआ फंड चाहिए. Step-Up SIP इसी मजबूत आर्थिक तैयारी की रीढ़ बनती है.

Also Read: 8th Pay Commission: क्या अब नहीं चलेगा 10 साल का फॉर्मूला? 8वें वेतन आयोग के ToR पर बढ़ी चिंता

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel