16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SIP के 12x12x20 फॉर्मूले को जानेगा का बंदा, तो नौकरी को मारेगा लात

SIP: अगर आपकी उम्र 30 साल है और आप नौकरी के साथ ही भविष्य में करोड़पति बनने का सपना देखते हैं, तो एसआईपी का 12x12x20 फॉर्मूला आपके लिए लाजवाब विकल्प है। इसमें हर महीने 12,000 रुपये म्यूचुअल फंड में निवेश करके और 12% सालाना रिटर्न पाकर 20 साल में आप काफी संपत्ति बना सकते हैं. यह फॉर्मूला कंपाउंडिंग और अनुशासित निवेश की ताकत से आपको जल्दी रिटायरमेंट और आर्थिक आजादी पाने का मौका देता है.

SIP: क्या आपकी उम्र 30 साल की है? क्या आपने अभी-अभी नौकरी की शुरुआत की है? अगर आपको नई नौकरी मिली और आप खूब पैसा कमाना चाहते हैं, तब नौकरी से मिलने वाली सैलरी से तो आप मोटी कमाई नहीं ही कर सकते हैं. हां, अगर आप अपने सेवाकाल में रिश्वतखोरी, झूठ-फरेब और जालसाजी करके पैसा कमाना चाहते हैं, तो बात दीगर है. लेकिन, एक साधारण नौकरी के वेतन से आप कभी अमीर नहीं नहीं बन सकते. जिंदगी भर फांके ही खाते रहेंगे. अगर आपको बिना की फेरब के मोटी कमाई करनी है, तो आपके लिए एसआईपी (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) बेहतर विकल्प हो सकता है. इसमें भी एसआईपी का 12x12x20 फॉर्मूला आपके लिए लल्लनटॉप विकल्प हो सकता है. अगर आपने इस फॉर्मूले को अपना लिया, तो रिटायरमेंट से पहले आप नौकरी को लात मारकर ठाठ का जीवन जी सकते हैं. अब आप कहेंगे कि यह कैसे संभव है? आइए, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

एसआईपी क्या है?

एसआईपी के 12x12x20 फॉर्मूले को जानने से पहले आपको एसआईपी को जानना बेहद जरूरी है. एसआईपी यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान म्यूचुअल फंड में निवेश करने का एक अनुशासित और आसान तरीका है. इसमें निवेशक हर महीने एक निश्चित राशि तय समय पर फंड में लगाते हैं. एसआईपी से निवेश छोटे-छोटे हिस्सों में होता है, जिससे मार्केट की उतार-चढ़ाव का असर संतुलित हो जाता है. यह लंबे समय तक निवेश करने वालों के लिए फायदेमंद है, क्योंकि इसमें रुपये की लागत औसत और कंपाउंडिंग का लाभ मिलता है. एसआईपी से निवेशक कम राशि से भी शुरुआत कर सकते हैं और धीरे-धीरे मोटी कमाई कर सकते हैं.

म्यूचुअल फंड क्या है?

जब आप एसआईपी को अच्छी तरह से समझ गए हैं तो उस म्यूचुअल फंड को भी जान लीजिए, जिसमें आपको पैसा जमा करना है. दरअसल, म्यूचुअल फंड एक ऐसा निवेश साधन है, जिसमें कई निवेशकों से पैसा इकट्ठा करके उसे शेयर, बॉन्ड, डिबेंचर, सोना और अन्य वित्तीय साधनों में लगाया जाता है. इसे एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) के प्रोफेशनल फंड मैनेजर मैनेज करते हैं. म्यूचुअल फंड का उद्देश्य निवेशकों को विविधीकरण (डायवर्सिफिकेशन) और जोखिम प्रबंधन के साथ बेहतर रिटर्न देना होता है. इसमें निवेशक अपनी जोखिम क्षमता और लक्ष्य के अनुसार विभिन्न योजनाओं जैसे इक्विटी, डेट या हाइब्रिड फंड चुन सकते हैं. म्यूचुअल फंड कम पूंजी से भी शुरू किया जा सकता है और यह पारदर्शी एवं सुरक्षित निवेश विकल्प माना जाता है.

एसआईपी म्यूचुअल फंड से कमाई कैसे होती है?

एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करने से नियमित और अनुशासित तरीके से कमाई होती है. इसमें निवेशक हर महीने या तय अंतराल पर एक निश्चित राशि म्यूचुअल फंड स्कीम में लगाते हैं. समय के साथ रुपया लागत औसत और कम से कम 12% तक चक्रवृद्धि ब्याज (कंपाउंडिंग) का फायदा मिलता है. जब बाजार ऊपर-नीचे होता है, तो निवेशक कभी कम यूनिट और कभी ज्यादा यूनिट खरीदते हैं, जिससे औसत लागत घट जाती है. लंबी अवधि में फंड का मूल्य बढ़ने पर निवेशक को अच्छा रिटर्न मिलता है. इस तरह एसआईपी से स्थिर और नियमित संपत्ति निर्माण संभव होता है.

एसआईपी का 12x12x20 फॉर्मूला क्या है?

एसआईपी के 12x12x20 को जानने के लिए अब आपको थोड़ा गंभीर होकर बातों को गौर से पढ़ना चाहिए, तभी आप इसे समझ पाएंगे. मान लीजिए कि आपकी उम्र 30 साल है और आपने अभी-अभी नौकरी पाई है. नौकरी पाने के साथ ही आप खूब पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको म्यूचुअल फंड में जमा करने के लिए अपनी सैलरी में से हर महीने 12,000 रुपये निकाल देना चाहिए. जब आप हर महीने 12,000 रुपये जमा करेंगे, तो आपकी जमा राशि पर सालाना करीब 12% के हिसाब से चक्रवृद्धि ब्याज का फायदा मिलेगा. यह काम आपको करीब 20 साल तक नियमित तौर पर करना होगा, अभी आप खूब पैसा कमा पाएंगे.

इसे भी पढ़ें: नितिन गडकरी के फैसले में दिखा तगड़ा दम, पहले ही दिन 1.4 लाख यूजर्स ने खरीदा FASTag पैकेज

एसआईपी के 12x12x20 से 1 करोड़ से अधिक की कमाई

अब अगर आप एसआईपी के 12x12x20 के फॉर्मूले के नियमों का पालन कर लेते हैं, तो यकीन मानिए कि अगले 20 साल में आपके पास 1 करोड़ रुपये से अधिक पैसा होगा. अब आप कहिएगा कि कैसे? हम आपको बताते हैं कि अगर आप 12,000 रुपये हर महीने एसआईपी के जरिए किसी म्यूचुअल फंड में जमा करते हैं, तो अगले 20 साल में आपके फंड में करीब 28.80 लाख रुपये जमा हो जाएंगे. अब इन पैसों पर सालाना 12% के हिसाब से चक्रवृद्धि ब्याज के तौर पर आपको करीब 81,58,288 रुपये मिलेंगे. अब आप जमा की गई रकम 28.80 लाख रुपये और ब्याज की रकम 81,58,288 रुपये को जोड़ दीजिए. इनके जोड़ने पर आपके खाते में करीब 1,10,38,288 रुपये होंगे. इसका मतलब यह हुआ कि जब तक आप 50 साल के होंगे, तो आपके पास 1 करोड़ रुपये से अधिक की रकम होगी. इसका दूसरा अर्थ यह हुआ कि आप रिटायर होने से पहले वीआरएस लेकर नौकरी को लात भी मार सकते हैं और 1,10,38,288 रुपये एसआईपी के पैसे और वीआरएस लेने के बाद नौकरी के पैसों से नया कारोबार खड़ा करके ठाठ से जीवन बिता सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Trump Tariff: ट्रंप के टैरिफ से स्टालिन में खौफ, केंद्र से मांगी विशेष वित्तीय राहत पैकेज

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel