19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Share Market Update: मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के नतीजों से संभला बाजार, सेंसेक्स 339.72 अंक चढ़ा

Share Market Update: भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के नतीजे आज गवर्नर शक्तिकांत दास के द्वारा जारी कर दिया गया है. इसका सीधा असर शेयर बाजार पर देखने को मिला.

Share Market Update: भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के नतीजे आज गवर्नर शक्तिकांत दास के द्वारा जारी कर दिया गया है. शीर्ष बैंक ने ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा है. इसका सीधा असर शेयर बाजार पर देखने को मिला. बाजार में तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स करीब 300 अंक ऊपर उठ गया. सुबह 10.34 बजे, सेंसेक्स 0.44 प्रतिशत यानी 303.52 अंक ऊपर 69,825.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. जबकि, निफ्टी 0.46 प्रतिशत यानी 97.10 अंक ऊपर 20,998.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के नतीजों से पहले शुक्रवार को स्थानीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले. कारोबारियों ने कहा कि रियल्टी, धातु और जिंस शेयरों में लिवाली तथा वॉल स्ट्रीट में तेजी से बाजार की धारणा मजबूत हुई. बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 120.72 अंक या 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 69,642.41 पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 46.05 अंक या 0.22 प्रतिशत के लाभ के साथ 20,947.20 अंक पर कारोबार कर रहा था.

Undefined
Share market update: मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के नतीजों से संभला बाजार, सेंसेक्स 339. 72 अंक चढ़ा 2
Also Read: Share Market: Tata Steel, Vedanta, NMDC, IIFL Sec, Zomato, समेत इन शेयरों में दिखेगा एक्शन, अभी कर लें तैयारी

शुरूआती कारोबार में चढ़ा रुपया

भारतीय रिजर्व बैंक के नीतिगत फैसले से पहले शुक्रवार को रुपया शुरुआती कारोबार में दो पैसे की बढ़त के साथ 83.34 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. स्थानीय शेयर बाजारों में मजबूती से भी रुपये को समर्थन मिला. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे की बढ़त के साथ 83.34 पर खुला, जो पिछले बंद भाव से दो पैसे की बढ़त है. रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.36 पर बंद हुआ था.

कल बाजार में आयी थी सुस्ती

गुरुवार को एशिया के अन्य बाजारों में नकारात्मक रुख के बीच घरेलू शेयर बाजारों में हाल की तेजी के बाद यह गिरावट आयी है. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 132.04 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 69,521.69 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 69,320.53 अंक के निचले स्तर तक आ गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 36.55 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 20,901.15 अंक पर बंद हुआ. विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली के दबाव के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार धारणा को गति देने में विफल रहे.

(भाषा इनपुट के साथ)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें