Share Market: भारतीय शेयर बाजार सप्ताह की शुरुआत कमजोरी के साथ करते हुए सोमवार को गिरावट के साथ खुले. तीसरी तिमाही (Q3) के कमजोर नतीजों के कारण निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई, जिससे बाजार दबाव में रहा.
सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट
शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 74,743.44 अंकों पर खुला, जो 567.62 अंकों की गिरावट दर्शाता है. वहीं, एनएसई निफ्टी 22,607.50 अंकों पर फिसल गया, जिसमें 188.4 अंकों की गिरावट देखी गई. बाजार विश्लेषकों का मानना है कि भारतीय शेयर बाजार की ऊंची कीमतों के मुकाबले कमजोर तिमाही नतीजे निवेशकों को निराश कर रहे हैं.
कमजोर तिमाही नतीजों से निवेशकों की धारणा प्रभावित
बैंकिंग और मार्केट विशेषज्ञ अजय बग्गा ने कहा, “भारत में तीसरी तिमाही के नतीजे कमजोर रहे हैं और बाजार की धारणा को जरूरी सहारा नहीं दे पा रहे हैं. भारतीय बाजार की वैल्यूएशन घट रही है और वैश्विक स्तर पर इसकी प्रीमियम स्थिति कमजोर हुई है. अधिकतर ब्रोकरेज कंपनियां अगले दो तिमाहियों के लिए नकारात्मक दृष्टिकोण अपना रही हैं.”
कौन से शेयर रहे टॉप गेनर और लूजर?
टॉप गेनर्स: डॉ. रेड्डी, सन फार्मा, मारुति सुजुकी.
टॉप लूजर्स: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), ट्रेंट, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC), एचसीएल टेक्नोलॉजीज.
वैश्विक बाजारों का दबाव और एफआईआई की बिकवाली
- भारतीय शेयर बाजार पर वैश्विक बाजारों की कमजोरी का असर देखा गया.
- अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर और आर्थिक अनिश्चितता बढ़ने से निवेशकों में चिंता बढ़ गई है.
- विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की बिकवाली बाजार में गिरावट का बड़ा कारण बनी.
- बॉन्ड यील्ड्स में उछाल और डॉलर की मजबूती के चलते विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार से निकासी की.
एशियाई बाजारों में भी कमजोरी
- ताइवान का वेटेड इंडेक्स 0.69% गिरा.
- दक्षिण कोरिया का KOSPI इंडेक्स 0.64% नीचे रहा.
- जापान का निक्केई 225 अवकाश के कारण बंद रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.