12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाजार में गिरावट, धैर्य से करते रहें निवेश

पिछले दो साल में कोरोना महामारी के कारण और अब रूस-यूक्रेन युद्ध के वैश्विक प्रभाव के कारण बाजार में गिरावट आयी है. बाजार की इस गिरावट पर गौर करें, तो इसमें तेजी आयी और अनुभवी निवेशकों ने अच्छी पूंजी बनायी है.

अनीता दत्ता, एमएफ डिस्ट्रिब्यूटर

शेयर मार्केट एक ऐसा रास्ता है जिसमें रोज नये लोग जुड़ते जा रहे हैं. जो पुराने और परिपक्व निवेशक हैं, वे इसकी वोलाटिलिटी को और उतार-चढ़ाव को समझते हैं और धैर्य बनाये रखते हैं. लेकिन जो नये निवेशक आते हैं, जिन्होंने अभी तक गिरावट नहीं देखी है, वे घबरा जाते हैं ओर अपनी सारे पैसों को नीचे के स्तर में बेच कर नुकसान करते हैं.

दूसरों की बातों में न आएं भेड़चाल से बचें

यह बहुत जरूरी बात है कि हमें गिरावट में धैर्य रखें और भेड़चाल में न चलें कोरोना संकट के समय जिस दिन लॉकडाउन का ऐलान हुआ था, उस दिन शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आयी थी. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स एक दिन में करीब 4000 अंक यानी 13 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ था. निफ्टी का भी यही हाल था. कुछ दिन लोगों में बहुत घबराहट बनी रही.

अप्रैल की शुरुआत तक में ही सेंसेक्स 41,000 की ऊंचाई से लगभग 13000 अंक गिरकर 27,000 तक पहुंच चुका था. कमजोर दिलवालों के लिए यह एक खौफनाक नजारा था, लेकिन उसके बाद बाजार ने जो रफ्तार बनयी, जो किसी ने सोचा भी नहीं था और बढ़ते-बढ़ते पिछले साल अक्तूबर तक 61,000 की नयी ऊंचाई तक पहुंच गया था.

डीमैट खातों की संख्या में आया है उछाल

इसी का असर था कि भारत में तमाम ऐसे लोग जिन्होंने कभी मार्केट में पैसा नहीं लगाया था, वे खिंचे चले आये. इतनी बड़ी संख्या में नये निवेशक जुड़े कि पंजीकृत निवेशकों की संख्या 10 करोड़ से ऊपर पहुंच गयी. जितने लोगों ने डीमैट अकाउंट खोलकर सीधे शेयरों में पैसा लगाना शुरू किया है, उनसे कहीं ज्यादा लोग म्यूचुअल फंड के रास्ते बाजार में निवेश कर रहे हैं. यह एक सुरक्षित तरीका भी है. अपने निवेश के रिस्क को कम करने का यह एक अच्छा संकेत है.

याद रखें निवेश का यह मंत्र

निवेश का मूल मंत्र हमेशा याद रखना है कि निवेश लगातार करते रहना चाहिए, चाहे बाजार कितना भी वोलाटाइल हो. बाजार के उतार-चढ़ाव से न घबराना है और न ही घबरा कर कोई फैसला लेना है. बाजार आज नीचे है, तो कल फिर ऊपर जायेगा ही.

बाजार के उतार-चढ़ाव के बीच संतुलन बनाए रखें

विदेशी निवेशक पिछले कुछ महीनों से लगातार बाजार से पैसे निकाल रहे हैं. बाजार में अप्रैल से अब तक करीब 11 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है जिसकी वजह से लोगों में घबराहट बढ़ गयी है. इनमें से ज्यादातर निवेशक वे हैं जो पिछले दो साल के दौरान मार्केट में आये हैं और जिन्होंने अभी तक गिरावट का स्वाद नहीं चखा है. इसलिए थोड़ा धैर्य और सावधानी रखना बहुत जरूरी है.

बाजार के उतार-चढ़ाव के बीच संतुलन बनाये रखें और अपने निवेश में एवरेजिंग करते रहें. जब भी थोड़ी गिरावट आये, तो थोड़ा-थोड़ा कर उसी स्कीम में निवेश करते रहना चाहिए. इस तरह छोटी-छोटी रकम का निवेश करते हुए ज्यादा यूनिट्स खरीद सकते हैं और जब मार्केट रिकवरी के मूड में आयेगा, तो अधिक लाभ अर्जित कर सकेंगे

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel