Sergey Brin: टेक्नोलॉजी जगत की दिग्गज हस्ती, अल्फाबेट के पूर्व अध्यक्ष और गूगल के सह-संस्थापक सर्गेई ब्रिन ने हाल ही में एक बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने अल्फाबेट (गूगल की पैरेंट कंपनी) के लगभग 41 लाख शेयर दान कर दिए, जिनकी कुल कीमत लगभग 70 करोड़ डॉलर (करीब 5,800 करोड़ रुपये) बताई जा रही है. हालांकि, ये शेयर किसे दान किए गए हैं, यह जानकारी फिलहाल नहीं बताई गई है. वे इससे पहले भी कई दान कर चुके हैं. बताया यह भी जा रहा है कि वे भारत के अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अदाणी से भी अधिक अमीर हैं.
पहले भी कर चुके हैं कई भारी दान
सर्गेई ब्रिन चैरिटी के लिए पहले भी चर्चा में रह चुके हैं. उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, और विज्ञान के क्षेत्र में कई बार आर्थिक सहायता प्रदान की है. साल 2023 में अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सर्च की शुरुआत के बाद उन्होंने 60 करोड़ डॉलर के शेयर दान किए हैं. इसके अलावा, वे मई 2024 और नवंबर 2024 में 10 करोड़ डॉलर से ज्यादा के शेयर भी दान कर चुके हैं.
दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल
सर्गेई ब्रिन दुनिया के शीर्ष 10 सबसे अमीर लोगों में गिने जाते हैं. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, उनकी नेटवर्थ लगभग 70 करोड़ डॉलर (करीब 600 करोड़ रुपये) है और उनकी संपत्ति 144 करोड़ डॉलर से भी अधिक है, जबकि भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 103 अरब डॉलर है. वहीं गौतम अदानी की नेटवर्थ 81.3 करोड़ डॉलर है.
Also Read: ITR Filing: ITR फाइल करते समय इन 2 दस्तावेजों को नजरअंदाज किया, तो पक्का मिलेगा इनकम टैक्स का नोटिस
क्या है इस दान का उद्देश्य
शेयर दान की इस खबर ने सभी को चौंका दिया है, लेकिन दान का उद्देश्य या लाभार्थी का नाम सामने न आने से अटकलें तेज हो गई हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि यह दान किसी बड़ी हेल्थकेयर रिसर्च, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, या क्लाइमेट चेंज से संबंधित इनिशिएटिव की ओर जा सकता है.
Also Read: Uttar Pradesh: भारी बारिश के बाद कीट प्रकोप का खतरा, यूपी में आम किसानों की बढ़ी टेंशन
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.