10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीएसई में सेंसेक्स 60,000 के पार पहुंच कर हुआ बंद, निफ्टी 17,000 के ऊपर

स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार आठवें दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स 235 अंक के लाभ में रहा. सूचना प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य और वाहन शेयरों में लिवाली से बाजार में मजबूती आई. डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती और यूरोपीय बाजारों में अच्छी शुरुआत से भी बाजार धारणा को बल मिला.

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को जोरदार तेजी देखी गई. शेयर बाजार के दोनों सूचकांक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए. कारोबारी सत्र के आखिर में बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 235.05 अंक चढ़कर 60,392.77 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई का निफ्टी 90.10 अंक की तेजी के साथ 17,812.40 अंक पर पहुंचकर बंद हुआ. इस बीच, अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 3 पैसे की बढ़त के साथ 82.09 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

सेंसेक्स 235 अंक चढ़ा, निफ्टी 18 हजार के पास

स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार आठवें दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स 235 अंक के लाभ में रहा. सूचना प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य और वाहन शेयरों में लिवाली से बाजार में मजबूती आई. कारोबारियों के अनुसार, डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती और यूरोपीय बाजारों में अच्छी शुरुआत से भी बाजार धारणा को बल मिला. 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 235.05 अंक यानी 0.39 फीसदी की मजबूती के साथ 60,392.77 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 279.92 अंक तक उछल गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 90.10 अंक यानी 0.51 फीसदी के लाभ के साथ 17,812.40 अंक पर बंद हुआ.

लाभ में रही ये कंपनियां

सेंसेक्स की कंपनियों में इन्फोसिस, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, सन फार्मा और आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे. दूसरी तरफ पावरग्रिड, एनटीपीसी, नेस्ले इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारतीय स्टेट बैंक और आईटीसी नुकसान में रहे.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि आर्थिक आंकड़ों और कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजों से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया. आईटी क्षेत्र से बाजार में उम्मीद बंधी है. निवेशकों को क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों के नतीजों का इंतजार है. इसके अलावा, फरवरी का औद्योगिक उत्पादन का आंकड़ा तथा मार्च का मुद्रास्फीति आंकड़ा बाजार बंद होने के बाद जारी होगा. इन सबका बाजार पर असर दिखेगा.

Also Read: स्टॉक मार्केट लगातार चौथे दिन हाहाकार : 927 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी ने 4 महीने की तलहटी में लगाया गोता

एशियाई बाजारों में गिरावट

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा. यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में तेजी का रुख रहा. अमेरिकी बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ. इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 85.91 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को 342.84 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel