28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Share Market: साल के पहले दिन शेयर बाजार की सुस्त शुरूआत, मामूली बढ़त के साथ सेंसेक्स हुआ बंद

Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार साल के पहले कारोबारी दिन उठा पटक के बीच हरे निशान के साथ बंद हुआ.

Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार साल के पहले कारोबारी दिन उठा पटक के बीच हरे निशान के साथ बंद हुआ. सुबह बाजार की शुरूआत गिरकर हुई. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 207.29 अंक गिरकर 72,032.97 अंक पर था. जबकि, निफ्टी 46.65 अंक फिसलकर 21,684.75 अंक पर पहुंचा गया था. इसके बाद पूरे दिन बाजार में रिकवरी की कोशिश में रहा. दोपहर 1.50 बजे बाजार में एक बार फिर तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स आखिरी बंद अंक से ऊपर उठ गया. वहीं, निफ्टी भी दोपहर 12.45 बजे हरे निशान में आ गया. मगर, तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स हल्की शुरुआत के बाद 31.68 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72,271.84 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 72,561.91 अंक तक गया और नीचे में 72,031 अंक तक आया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 10.50 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 21,741.90 अंक पर बंद हुआ. बीते वर्ष 2023 में बीएसई सेंसेक्स 11,399.52 अंक यानी 18.73 प्रतिशत और निफ्टी 3,626.1 अंक यानी 20 प्रतिशत मजबूत हुआ.

Also Read: Stocks to Watch: Auto, PNB, Lodha, United Spirits समेत ये शेयर बाजार में दिखाएंगे एक्शन, तैयार कर लें लिस्ट

सेंसेक्स की कंपनियों में नेस्ले, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा मोटर्स, विप्रो और आईटीसी प्रमुख रूप से लाभ में रहीं. दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर शामिल हैं. एशियाई और यूरोपीय बाजार सोमवार को नये साल के मौके पर बंद रहे. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मामूली बढ़त में रहे थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77.04 डॉलर प्रति बैरल पर रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 1,459.12 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे. बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 170.12 अंक और निफ्टी 47.30 अंक टूटकर बंद हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें