34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Sensex ने लाइफ टाइम हाई का बनाया रिकॉर्ड, 48109 अंकों पर खुला बाजार, NIFTY में तेजी बरकरार

Sensex, life time high, market opens, 48,109 points, NIFTY, boom, BSE, NSE : नयी दिल्ली : नये साल की मजबूत शुरुआत के लिए घरेलू इक्विटी बाजार 2021 के पहले पूर्ण सप्ताह के पहले ही दिन लाइफ टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 48 हजार के आंकड़े को पार कर गया. बीएसई का सेंसेक्स पिछले बंद हुए स्तर 47868.98 में 240.17 अंकों की बढ़त के साथ 48109.17 पर खुला. वहीं, 48168.22 के उच्च स्तर तक चला गया.

नयी दिल्ली : नये साल की मजबूत शुरुआत के लिए घरेलू इक्विटी बाजार 2021 के पहले पूर्ण सप्ताह के पहले ही दिन लाइफ टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 48 हजार के आंकड़े को पार कर गया. बीएसई का सेंसेक्स पिछले बंद हुए स्तर 47868.98 में 240.17 अंकों की बढ़त के साथ 48109.17 पर खुला. वहीं, 48168.22 के उच्च स्तर तक चला गया.

नये साल के हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में तेजी निफ्टी में भी देखने को मिली. पिछले बंद स्तर 14018.50 में 85.85 अंकों की बढ़त के साथ 14104.35 पर सोमवार को खुला. इसके बाद 14114.15 के उच्च स्तर तक गया. हालांकि, 14080.15 के निम्नस्तर तक भी निफ्टी में गिरावट दर्ज की गयी.

सोमवार को रिलायंस के अलावा सभी कंपनियों के शेयर हरे निशान पर खुले. इनमें मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज ऑटो, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी, टीसीएस, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई आदि शामिल हैं.

भारत में कोरोना वायरस की दो वैक्सीनों कोविशील्ड और कोवाक्सीन को तीन जनवरी रविवार को मंजूरी मिलने की खबर का उत्साह अगले ही दिन सोमवार को इक्विटी बाजार के पहले सप्ताह के पहले कारोबारी दिन देखने को मिला. हालांकि, विश्लेषकों ने बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहने की संभावना जतायी है. साथ ही निवेशकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.

भारत में कोरोना वायरस की दो वैक्सीनों कोविशील्ड और कोवाक्सीन को तीन जनवरी रविवार को मंजूरी मिलने की खबर का उत्साह अगले ही दिन सोमवार को इक्विटी बाजार के पहले सप्ताह के पहले कारोबारी दिन देखने को मिला. हालांकि, विश्लेषकों ने बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहने की संभावना जतायी है. साथ ही निवेशकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.

मालूम हो कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ प्राथमिक वैक्सीन होगा, जिसका उपयोग किया जायेगा. जबकि, ‘कोवाक्सीन’ को आपातकालीन उपयोग के लिए रखा जायेगा. कोवाक्सीन अभी तीसरे चरण के परीक्षणों से गुजर रहा है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें