32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

सेंसेक्स ने लगायी लंबी छलांग, 420.86 प्वाइंट की मजबूती के साथ 39,888.15 के स्तर पर खुला

अगस्त महीने के आखिरी दिन और सप्ताह के पहले कोराबारी दिन में शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला मेन इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 420.86 प्वाइंट की मजबूती के साथ 39,888.15 के स्तर पर खुला. NSE का 50 शेयरों वाला मेन इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 129.95 अंक के लाभ के साथ 11,777.55 अंक पर खुल है.

अगस्त महीने के आखिरी दिन और सप्ताह के पहले कोराबारी दिन में शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला मेन इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 420.86 प्वाइंट की मजबूती के साथ 39,888.15 के स्तर पर खुला. NSE का 50 शेयरों वाला मेन इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 129.95 अंक के लाभ के साथ 11,777.55 अंक पर खुला है.इससे पहले शुक्रवार को सप्ताह के अंतिम दिन में सेंसेक्स 353.84 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ था

शुक्रवार को कारोबार के अंत में BSE का इंडेक्स सेंसेक्स 353.84 अंक की तेजी के साथ 39,467.31 अंक पर बंद हुआ था. जबकि निफ्टी 88.35 अंक की मजबूती के साथ 11,647.60 के स्तर पर बंद हुआ था.

वोडाफोन आइडिया, इंडसइंड बैंक, भारती इंफ्राटेल, एक्सिस बैंक, अडानी पोर्ट्स, एचडीएफसी बैंक, फेडरल बैंक, टाटा मोटर्स, पीएनबी, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, केनरा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, अडानी इंटरप्राइजेज, बंधन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईओसी, यूपीएल, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी फाइनेंस, पावर फाइनेंस, नाल्को, बजाज फिनसर्व, रिलायंस, कोल इंडिया और एसबीआई के शेयरों में आज मजबूती आयी है.

जबकि पीवीआर, एनएमडीसी, जीएमआर इंफ्रा, ग्लेनमार्क, भारती एयरटेल, बर्जर पेंट्स, एस्कॉर्ट्स, जुबलिएंट फूड, इंटरग्लोब एविएशन, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, अपोलो हास्पिटल, सन फार्मा, एसीसी, बजाज ऑटो, डॉ रेड्डीज लैब्स, टाटा पावर, गोदरेज कंज्यूमर, डिवीस लैब्स, अरोबिंदो फार्मा, टीवीएस मोटर, एक्साइड इंडस्ट्रीज और ब्रिटानिया के शेयर कारोबार में कमी आयी है.

बताया जा रहा है कि घरेलू शेयर बाजार में बीते दो सप्ताह के दौरान तेजी बनी है. पर इस स्पातह सप्ताह में बाजार की चाल प्रमुख आर्थिक आंकड़ों से तय होगी. खासतौर से सप्ताह के शरूआत में ही जारी होने वाले चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के जीडीपी के आंकड़ों समेत अन्य प्रमुख आर्थिक आंकड़ों से बाजार को बेहतत दिशा मिलने की उम्मीद है.

अगस्त के महीने में ऑटोमोबाइल कंपनियां भी अपने बिक्री के आंकड़े जारी करेगी. निवेशक इस पर नजर बनाये हुए हैं. साथ ही आज ही राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की ओर से चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के अनुमान जारी किये जायेंगे.

Posted By: Pawan Singh

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें