13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयर बाजार में लगातार छठे दिन सेंसेक्स हुआ धड़ाम, एनएसई ने भी लगाया गोता, जानिए कितनी हुई गिरावट

शेयर बाजारों में गुरुवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में गिरावट का सिलसिला जारी रहा. वैश्विक बाजारों में बिकवाली के बीच यहां भी सेंसेक्स में 1,115 अंक की भारी गिरावट दर्ज की गयी. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कमजोर रुख के साथ खुलने के बाद और नीचे गया. अंत में यह 1,114.82 अंक या 2.96 फीसदी के नुकसान से 36,553.60 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 326.30 अंक या 2.93 फीसदी टूटकर 10,805.55 अंक रह गया.

मुंबई : शेयर बाजारों में गुरुवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में गिरावट का सिलसिला जारी रहा. वैश्विक बाजारों में बिकवाली के बीच यहां भी सेंसेक्स में 1,115 अंक की भारी गिरावट दर्ज की गयी. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कमजोर रुख के साथ खुलने के बाद और नीचे गया. अंत में यह 1,114.82 अंक या 2.96 फीसदी के नुकसान से 36,553.60 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 326.30 अंक या 2.93 फीसदी टूटकर 10,805.55 अंक रह गया.

सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर को छोड़कर अन्य सभी में नुकसान रहा. इंडसइंड बैंक के शेयर में सबसे अधिक सात फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी. बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, टीसीएस और टाटा स्टील में भी गिरावट रही.

कारोबारियों ने कहा कि अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार को लेकर चिंता तथा केंद्रीय बैंकों की ओर से ताजा प्रोत्साहनों के अभाव में वैश्विक बाजारों में बिकवाली का सिलसिला चला. इसके अलावा, कई अर्थव्यवस्थाओं में कोविड-19 कर दूसरा दौर शुरू होने की आशंका से भी धारणा प्रभावित हुई.

उधर, घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली तथा विदेशी फंडों की निकासी से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई, जिससे गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 32 पैसे की गिरावट के साथ 73.89 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोरी के साथ 73.82 पर खुला और अंत में पिछले बंद भाव के मुकाबले रुपया 32 पैसे की गिरावट के साथ 73.89 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. बुधवार को रुपया एक पैसे की तेजी के साथ 73.57 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. दिन के कारोबार के दौरान रुपये ने 73.75 के ऊपरी स्तर और 73.96 के निचले स्तर को देखा.

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि छह प्रमुख वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की स्थिति दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 फीसदी की तेजी के साथ 94.42 हो गया. विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध रूप से 3,912.44 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की. वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.77 फीसदी गिरकर 41.45 डॉलर प्रति बैरल पर था.

Also Read: मार्केट का मूड बिगड़ते ही निवेशकों को लगी 2 लाख करोड़ रुपये की चपत, जानिए सेंसेक्स में क्यों आई गिरावट

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें